Delhi Election: कालका जी सीट पर पलटने वाला है खेल, अबकी बार कौन मार रहा बाजी?

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Delhi Electio Kalkaji Seat : इस बार 2025 के चुनाव में भी इस सीट से आतिशी मार्लेना चुनाव मैदान में हैं. 2025 की इस जंग में दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना के सामने बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक अलका लांबा पर दांव खेला है. 

social share
google news

दिल्ली विधानसभा चुनाव के सफर में आज हम जिस VIP सीट की बात कर रहे हैं, उस सीट पर कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और दूसरे नंबर पर रही है आम आदमी पार्टी VIP सीट की लड़ाई के दूसरे एपिसोड में आज हम आपको दिल्ली की कालकाजी सीट की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

आगे बढ़ने से पहले जरा इस सियासी सफर पर नजर डालते हैं. कालकाजी सीट पर 1998 में कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा जीते थे. 2003 में फिर से कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा जीते और उसके बाद 2008 के चुनाव में फिर से सुभाष चोपड़ा ने जीत हासिल कर कांग्रेस की तरफ से हैट्रिक लगा दी. इसके बाद आया साल 2013 का चुनाव. इस चुनाव में बीजेपी ने बाजी पलटी और पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह ने जीत हासिल की. इसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी की लहर में उम्मीदवार अवतार सिंह इस सीट से जीते. 2020 के चुनाव में फिर से आम आदमी पार्टी की जीत हुई और AAP की आतिशी मार्लेना ने बाजी मारी. 

अब एक बार फिर 2025 के चुनाव में भी इस सीट से आतिशी मार्लेना चुनाव मैदान में हैं. 2025 की इस जंग में दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना के सामने बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक अलका लांबा पर दांव खेला है. 

साल 2020 में ये रहा रिजल्ट

कालजी सीट पर हुए पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 के चुनाव की बात करें तो इसमें आतिशी मार्लेना ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. आतिशी को कुल 55,897 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे थे बीजेपी के धर्मबीर सिंह. धर्मबीर को 44,504 वोट मिले थे. इस तरह से आतिशी ने 11,393 वोट से जीत हासिल की थी. कांग्रेस की शिवानी चोपड़ा तीसरे नंबर पर रही थीं. शिवानी को सिर्फ 4,965 वोट मिले थे.  

यह भी देखे...

साऊथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है कालका जी सीट

कालजी विधानसभा क्षेत्र साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के रामबीर सिंह बिधूड़ी को जीत मिली थी, जबकि आम आदमी पार्टी के सही राम दूसरे नंबर पर रहे थे. 2022 के नगर निगम चुनाव की बात करें तो कालकाजी विधानसभा सीट के अंदर 3 वार्ड आते हैं. 

2024 के लोकसभा चुनाव और 2022 के नगर निगम चुनाव के आंकड़े देखे जाएं तो यहां बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि उससे पहले हुए दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूत रही है. 

कालकाजी सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां दलित और पंजाबी वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. कालजी सीट पर सबसे ज्यादा वोटर सिंह कास्ट वाले हैं, जो कि 12.3% से भी ज्यादा हैं. जबकि मुस्लिम वोट बैंक का प्रतिशत 9.8 के करीब हैं. इसके अलावा बाकी अलग-अलग जातियों के वोट मिक्स कास्ट वाले हैं. कुल मिलाकर हिंदू वोट सबसे ज्यादा हैं. 

BJP के लिए कालकाजी सीट पर हिंदू वोट बैंक से सबसे ज्यादा उम्मीद है. पहले के चुनावों में दलित वोटर्स का साथ भी बीजेपी को मिलता था, लेकिन पिछले चुनावों में दलित वोटर्स का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ा है. आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के जरिए दलित, पिछड़ा वर्ग, और मुस्लिम समुदाय को अपने साथ जोड़ा है.  

2025 के चुनाव में कालकाजी सीट पर जबरदस्त टक्कर है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने मैदान में उतरते ही विवादित बयान के साथ खाता खोला है, बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर बीते दिनों जमकर सियासत हुई. आतिशी मार्लेना ने क्राउड फंडिंग के जरिए चुनाव लड़ने की बात कही और एक ही दिन में उन्हें 17 लाख से ज्यादा का चंदा मिलने की खबर खूब चर्चा में है. अलका लांबा भी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो अबकी बार इस VIP सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. देखना होगा दिल्ली की जनता किसे जीत का तोहफा देती है. 

यह भी पढ़ें: 

Okhla Seat: AAP के सबसे बड़े मुस्लिम नेता Amantullah Khan इस बार क्या बचा पाएंगे अपनी सीट?
 

    follow on google news
    follow on whatsapp