Congress के इस 26 साल के युवा सांसद की क्यों हो रही चर्चा...जानिए Sagar Khandre की पूरी कहानी...

ADVERTISEMENT
#loksabha #parliamentsession #congress
1,869 views • Jun 26, 2024 • #loksabha #parliamentsession #congress
आपने जिस युवा नेता को शपथ लेते हुए देखा...वो हैं सागर ईश्वर खंड्रे....सागर ईश्वर खंड्रे कांग्रेस के युवा नेता हैं और 26 साल हैं। सागर ईश्वर खंड्रे ने लोकसभा चुनाव 2024 में सिटिंग एमपी भगवंत खूबा को भारी मतों से हराया है। सागर को चुनाव में 6,66,317 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के मंत्री भगवंत खूबा को 5,37,442 वोट मिले। करीब 1 लाख 28 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत अर्जित की। बीजेपी की तरफ से उतारे गए 57 साल के मंत्री खूबा दो बार बीदर से सांसद रह चुके हैं। #loksabha #parliamentsession #congress