सानिया मिर्जा से तलाक के बाद तीसरी पत्नी संग यूं रोमांस कर रहे शोएब मलिक, सामने आई रोमांटिक तस्वीरें

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी तीसरी पत्नी, एक्ट्रेस सना जावेद ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मनाया. कपल की इस खास एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलकियां सना जावेद ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा कीं.  

2

2/7

सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की, जिसमें एनिवर्सरी केक, कुकीज, गुलाब की पंखुड़ियां और शोएब-सना की वेडिंग फोटो नजर आई. 

3

3/7

एक अन्य तस्वीर में लाल रंग के गुब्बारे भी दिख रहे थे, जो जश्न को और खास बना रहे थे. इन झलकियों से यह साफ जाहिर हो रहा था कि दोनों ने अपनी सालगिरह को पूरी शिद्दत और प्यार के साथ मनाया है.  

4

4/7

इससे पहले सना जावेद ने अपनी और शोएब की रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें एनिवर्सरी विश किया. एक फोटो में सना, शोएब को गाल पर किस करती दिखीं, जबकि शोएब उन्हें अपनी बांहों में थामे कैमरे की तरफ पोज देते नजर आए.  

5

5/7

दूसरी तस्वीर में भी दोनों एक-दूसरे की बांहों में बेहद रोमांटिक मूड में दिखे. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल साफ बता रही थी कि वे एक-दूसरे के साथ कितने खुश और संतुष्ट हैं.  

6

6/7

सना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा:  "हैप्पी एनिवर्सरी माई लव. तुम्हारे साथ जिंदगी बेहद खूबसूरत है. लव यू हीरो." 

7

7/7

बता दें कि एक्ट्रेस सना जावेद, शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले शोएब की पहली शादी आएशा सिद्दीकी और दूसरी शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई थी. दोनों ही शादियां तलाक पर खत्म हुईं.  

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp