Bigg Boss 19: कौन हैं बिग बॉस में एंट्री करने वाले Pranit More? इस मामले में हो चुकी है पिटाई

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/5

आज यानी 24 अगस्त से टेलिविजन का सबसे बड़ा रियालिटी सो बिगबॉस शुरू होने वाला है. इस नए सीजन में इस बार भी आप एक से बढ़कर एक मशहूर चेहरे देखने को मिलेंगे. सीचन 19 का हिस्सा प्रणित मोरे भी होंगे. प्रणित को आपने बार कॉमेडी शोज करने देखा होगा. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर प्रणित मोरे कौन हैं?

2.

2/5

प्रणित मोरे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है. अब तक वो कई कॉमेडी शोज कर चुके हैं और यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक उनके कई वीडियोज वायरल भी हुए हैं और लोगों ने काफी प्यार भी दिया है.

3.

3/5

सोशल मीडिया पर हैं काफी पॉपुलर

प्रणित सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब पर भी उनके भारी तादाद में सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर प्रणित अबतक 2 हजार से ज्यादा पोस्ट शेयर कर चुके हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनको 4 लाख 31 हजार (431K) लोग फॉलो करते हैं. उनका इंस्टाग्राम एकाउंट उनके कॉमेडी वीडियोज से भरा पड़ा है. जबकि यूट्यूब पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

4.

4/5

प्रणित मोरे की एक बार पिटाई भी हो चुकी है. दरअसल वो बॉलीवुड सेलेब्स पर भी जोक कर करते हैं. हाल ही में उन्हेंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (2025) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया था. उनका यही मजाक प्रणित को महंगा पड़ गया था.

5.

5/5

अपने एक शो के दौरान प्रणीन ने बॉलीवुड एक्टर वीर पर कुछ चुटकुले कहे थे. शो खत्म होने के बाद 10-12 लोगों के एक ग्रुप ने प्रणित की वीर का मजाक उड़ने को लेकर पिटाई कर दी थी. हालांकि इस मामले में एक्टर वीर का कहना था कि इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. एक्टर ने प्रणित से माफी भी मांगी थी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp