Big Boss 19 में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, घर में लाई 500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/7

टीवी का सबसे बड़ा रियालिटी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. इस बार एक कंटेस्टेंट काफी वायरल हो रही हैं. उनका नाम है तान्या मित्तल. तान्या मित्तल शो के दौरान अपने बारे में इतनी ज्यादा बातें करती हैं कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 
 

2.

2/7

ये एक्ट्रेस घर के अंदर बांकि कंटेस्टेंट के बीच अपनी वीआईपी लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करने का बिल्कुल भी मौका नहीं छोड़ती. फिर चाहे वो उनका साड़ी पहनना हो या अपने बॉडिगार्डस के बारे में बताना हो.  

3.

3/7

तान्य इस शो में साड़ियां पहनकर इंडियन लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं तान्या बिग बॉस के घर में कितनी साड़ियां लेकर आई हैं?  

दरअसल इस बात का खुलासा उन्होंने खुद प्रीमियर एपिसोड कर दिया था. तान्या ने बताया था कि इस बार के सीजन में वो 500 से ज्यादा कस्टमाइज्ड साड़ियां लेकर आई हैं. इसके अलावा उन्होंने 50 किलो जूलरी और अपनी चांदी के बर्तन और बोतल भी पैक करवाए हैं. 

4.

4/7

आपको जानकार हैरानी होगी कि तान्या इस सीजन की इकलौती कंटेस्टेंट हैं जिन्हें बीगबॉस के घर में खुद के बर्तन लाने की अनुमति मिली है. तान्या खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर बताती हैं.
 

5.

5/7

इस बार घर में नॉमिनेशन के दौरान उन्हें काफी घरवालों ने नॉमिनेट भी किया है. यानी अगर जनता का सपोर्ट नहीं मिलता है तो इस वीक के आखिर उन्हें इस घर से अलविदा कहना पड़ सकता है. घरवालों का मानना है वो शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी नहीं दिखा रही हैं. उन्हें लोग फेक बता रहे हैं. इन तीन दिनों में उनकी घर की एक और कंटेस्टेंट अशनूर कौर से लड़ाई हो चुकी है.
 

6.

6/7

 सोशल मीडिया पर उनके दोगलेपन और फेक स्टोरीज को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 में इस हफ्ते जनता क्या फैसला लेती है. पहले ही हफ्ते में कौन सलमान खान के घर से बेघर होता है.

7.

7/7

बिग बॉस 19 में पहुंचीं तान्या मित्तल इंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. तान्या मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 रह चुकी हैं. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp