कौन हैं मृदुल तिवारी? जानें देसी अंदाज से लाखों दिलों को जीतने वाले यूट्यूबर की अनसुनी कहानी
Mridul Tiwari Bigg Boss: 24 साल के मृदुल तिवारी आज यूट्यूब की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं. यूपी से शुरुआत करने वाले इस यूट्यूबर का सफर स्कूल लाइफ के एक वीडियो से शुरू होकर सीधे बिग बॉस के मंच तक पहुंचा है. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
ADVERTISEMENT

1/7
बिग बॉस 19 की प्रीमियर आज रात होने वाला है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की हो रही है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि किसे शो में एंट्री मिलेगी. दोनों को ही लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.

2/7
सोशल मीडिया पर मृदुल लगातार अपने चाहने वालों से वोटिंग की अपील कर रहे थे. उनका फैंस को यकीन है कि वो शो में अपनी सीट पक्की कर लेंगे और बिग बॉस हाउस में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का नया तड़का देंगे.

3/7
मृदुल तिवारी की उम्र महज 24 साल है. वे यूपी के इटावा के निवासी हैं. यूट्यूब पर मृदुल ने अपने देसी अंदाज और सरल भाषा से लाखों दिलों में जगह बनाई.बेहद कम उम्र में ही उनका नाम डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गया है.

4/7
बता दें की मृदुल की कंटेंट क्रिएटर की जर्नी 2019 में एक वायरल वीडियो से शुरू हुई थी. स्कूल लाइफ पर आधारित उस वीडियो ने उन्हें रातोंरात पहचान वायरल हो गया. इसके बाद से उन्होंने कॉमेडी स्किट्स और लाइट हार्टेड कंटेंट से लगातार पॉपुलैरिटी हासिल की.

5/7
नोएडा में रहकर मृदुल ने अपना चैनल बड़ा बनाया और आज उनके 19 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी खासियत है कि वह हर एज ग्रुप को रिलेटेबल कंटेंट देते हैं. ये उन्हें बाकी क्रिएटर्स से अलग करता है.

6/7
उनका देसीपन, ठेठ अंदाज और रियल पर्सनैलिटी दर्शकों को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि उनका फैनबेस बेहद लॉयल है. माना जा रहा है कि यह फैन पावर उन्हें बिग बॉस हाउस में मजबूत पोजिशन दिला सकती है.

7/7
मृदुल तिवारी को 2024 में "बेस्ट कंटेंट क्रिएटर" और "ग्लोबल ट्रेंडसेटर" अवॉर्ड मिल चुका है. वो अपनी सक्सेस का श्रेय अपने नैचुरल स्टाइल और पर्सनैलिटी को देते हैं. अब मृदुल के फैंस को उनके बिग बॉस के हाउस में एंट्री का इंतजार है.