'मैं और करीना बेडरूम में थे.. फिर सुनी चीख' सैफ ने 16 जनवरी की खौफनाक रात की बताई चौंकाने वाली कहानी
Saif Ali Khan Attacked News: एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर घुसकर रात को चाकू से जानलेवा हमला किया था. अब सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए हैं, जिसमें उन्होंने पूरी वारदात के बारे में विस्तार से बताया है.
ADVERTISEMENT

Saif Ali Khan Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं.
सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया था, लेकिन उसने खुद को छुड़ाने के लिए हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया.
मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी. वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा. जहांगीर भी रो रहा था. सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन्हें चाकू मारा तो वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया.
यह भी पढ़ें...
सैफ अली खान ने बताया कि इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से निकाला और उसे बंद कर दिया. सैफ ने बताया कि हर कोई सदमे और डर में था कि यह आदमी घर में कैसे घुस आया. हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया.
लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं सैफ
फिलहाल एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं. वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था. अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं. 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों से सुबह 3:30 बजे के आसपास फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है.
सैफ के साथ अस्पताल नहीं गए थे अफसर जैदी
अफसर जैदी सुबह 4 बजे के आसपास अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन अफसर जैदी सैफ अली खान को अस्पताल लेकर नहीं गए थे. उन्हें बाद में परिवार द्वारा अस्पताल पहुंचने के लिए बुलाया गया, ताकि वे भर्ती की औपचारिकताएं पूरी कर सकें. घायल सैफ को एक कर्मचारी अस्पताल लेकर गए. अफसर जैदी ने कहा कि वे परिवार के अनुरोध के अनुसार मीडिया से बात नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने यह जानकारी दी.