'सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया...', करीना ने पुलिस को बताई उस रात की पूरी कहानी

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर नई जानकारी सामने आई है. करीना कपूर ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. करीना ने बताया कि सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया था.

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर नई जानकारी सामने आई है. करीना कपूर ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. करीना ने बताया कि सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया था. घटना के दौरान सैफ ने बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने पूरी कोशिश की कि हमलावर उनके परिवार तक न पहुंच सके.  

करीना ने पुलिस को बताई ये बातें 

करीना कपूर ने पुलिस को बताया, "जब हमला हुआ, सैफ ने पहले बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेजा. अगर सैफ बीच में न आते, तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी. सैफ ने हमलावर को जहांगीर (उनके छोटे बेटे) तक पहुंचने से रोक लिया."  

करीना ने यह भी स्पष्ट किया कि हमलावर ने घर से कुछ भी नहीं चुराया, लेकिन वह बेहद आक्रामक था. उसने सैफ पर कई बार हमला किया. करीना ने कहा, "इस घटना के बाद मैं बुरी तरह घबरा गई थी, इसलिए मेरी बहन करिश्मा मुझे अपने घर ले गई."  

यह भी पढ़ें...

FIR में नैनी ने बताई थी पूरी घटना

सैफ और करीना के बच्चों तैमूर और जहांगीर की नैनी ने भी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह पिछले चार साल से उनके घर में काम कर रही हैं. 15 जनवरी की रात लगभग दो बजे उन्होंने बाथरूम से अजीब सी आवाज सुनी.  

नैनी ने बताया, "जैसे ही मैं देखने गई, एक शख्स बाहर निकला और जहांगीर की तरफ बढ़ने लगा. मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने मुझ पर हमला किया और एक करोड़ रुपये की मांग की. शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़कर आए. सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन पर भी हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को कई जगह चोटें आईं."  

हमलावर कौन? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार, हमलावर की उम्र लगभग 35-40 साल की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा कैद हुआ है. हमले के बाद वह सीढ़ियों के रास्ते फरार हो गया.  

क्या है मामला?  

15 जनवरी की रात, सैफ अली खान पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया. हमलावर ने पहले घर में मौजूद नैनी से बहस की और उसके बाद सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को छह बार चाकू से चोट लगी. अस्पताल में सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. फिलहाल सैफ लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी हो चुकी है, और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. हमलावर को पकड़ने के लिए 35 पुलिस टीमें लगाई गई हैं. जांच तेजी से चल रही है, और पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

    follow on google news