'मेरा भाई जिंदा था..कोई मदद नहीं आई' पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बहन सृष्टि से CM नायब सिंह सैनी ने किया ये वादा!
Pahalgam Attack Vinay Narwal News: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को उनके गृह नगर करनाल, हरियाणा में अंतिम संस्कार किया गया. इस दुखद घड़ी में हजारों लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
ADVERTISEMENT

Pahalgam Attack Vinay Narwal News: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को उनके गृह नगर करनाल, हरियाणा में अंतिम संस्कार किया गया. इस दुखद घड़ी में हजारों लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान, शहीद की छोटी बहन सृष्टि का दर्द फूट पड़ा, जब उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की.
'मेरा भाई जिंदा था, कोई मदद नहीं आई'
रोते हुए सृष्टि ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके भाई विनय हमले के बाद भी करीब डेढ़ घंटे तक जीवित थे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी. उन्होंने भावुक होकर कहा, "अगर वहां सेना होती, तो मेरा भाई बच जाता, लेकिन कोई नहीं आया." उन्होंने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा, "जिसने मारा है, वह भी मरना चाहिए."
सीएम ने बंधाया ढांढस, दिया इंसाफ का वादा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद की बहन को सांत्वना दी और उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें हिम्मत बंधाई. उन्होंने सृष्टि से कहा कि "जिसने मारा है, वह भी मरेगा." सृष्टि ने अपने भाई का अंतिम संस्कार स्वयं किया, जो एक अत्यंत हृदयविदारक क्षण था.
यह भी पढ़ें...
शोक में डूबा गांव, उठे सवाल
नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत से पूरा गांव और उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है. शहीद की बहन का दर्द भरा बयान सरकार और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.