UN में चला India का जादू, बिना Veto Power कर दिया बड़ा खेल!

आयुष मिश्रा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

social share
google news

UN India News: संयुक्त राष्ट्र ने एक बार फिर से भारत की सराहना है. दरअसल, भारत ने जिस तरह से G-20 की मेजबानी में काम किया उसको लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत की तारीफ की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि Multilateral Development Banks यानी बहुपक्षीय विकास बैंकों में जिस तरह से सुधार हुआ है वो इस साल होने वाले भविष्य के सम्मेलन की मेन थीम रहेगी. भारत के लिहाज से ये अच्छी खबर इसलिए है क्योंकि इस साल के सितंबर महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भविष्य के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और वो भी भारत की थीम पर. इस खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए वीडियो को देंखे. 

यह भी देखे...

    follow on google news