बाबा रामदेव के बाद ममता कुलकर्णी पर भड़के बागेश्वर वाले बाबा, महामंडलेश्वर बनने पर उठाए सवाल

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

social share
google news
mamta_kulkarni

1/8

महाकुंभ में चर्चित एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से साधु-संतों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पहले बाबा रामदेव और अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भड़ास निकाली है.

mamta_kulkarni

2/8

महाकुंभ में डुबकी लगाते धीरेन्द्र शास्त्री 
प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई और ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर नाराजगी जताई.

mamta kulkarni

3/8

ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर बनना विवादों में 
किन्नर अखाड़े द्वारा ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर साधु-संतों ने आपत्ति जताई, इसे परंपराओं के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि किसी को ऐसे ही थोड़ी न संत बनाया जा सकता है.

mamta kulkarni

4/8

बाबा रामदेव का बयान
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि संत या महामंडलेश्वर बनने के लिए वर्षों की साधना चाहिए, किसी को भी अचानक यह पद देना गलत है.

mamta kulkarni

5/8

किन्नर अखाड़े की परंपराओं पर सवाल 
किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े का उद्देश्य किन्नर समुदाय के लिए था, महिलाओं को शामिल करना इसकी परंपराओं के खिलाफ है.

mamta kulkarni

6/8

ममता कुलकर्णी की पृष्ठभूमि पर उठे सवाल
साधु-संतों ने ममता कुलकर्णी के डी कंपनी और ड्रग केस से जुड़े अतीत को लेकर उनके महामंडलेश्वर बनने पर जांच की मांग की.

mamta kulkarni

7/8

महामंडलेश्वर पद पर दीक्षा का विरोध
ममता कुलकर्णी को बिना परंपरागत मुंडन और शिक्षा के महामंडलेश्वर बनाने पर साधु-संतों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया.

mamta kulkarni

8/8

धार्मिक पदों पर पब्लिसिटी का आरोप
साधु-संतों ने आरोप लगाया कि अखाड़े आजकल पब्लिसिटी के लिए किसी को भी संत या महामंडलेश्वर बना रहे हैं, जो समाज के लिए गलत संदेश है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp