BJP में टिकट वितरण के बाद विद्रोह रोकने पार्टी अब हनुमान जी की शरण में, दिलाई जा रही ये शपथ
MP Politics: बीजेपी में अभी टिकट वितरण शुरू नहीं हुआ है लेकिन विद्रोह की आशंकाएं काफी प्रबल हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के नेता अब हनुमान जी की शरण में पहुंचना शुरू हो गए हैं. खरगोन में स्थानीय सांसद और संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री की मौजूदगी में एक कार्यक्रम हनुमान मंदिर पर […]
ADVERTISEMENT

MP Politics: बीजेपी में अभी टिकट वितरण शुरू नहीं हुआ है लेकिन विद्रोह की आशंकाएं काफी प्रबल हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के नेता अब हनुमान जी की शरण में पहुंचना शुरू हो गए हैं. खरगोन में स्थानीय सांसद और संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री की मौजूदगी में एक कार्यक्रम हनुमान मंदिर पर हुआ, जहां सांसद महोदय ने टिकट के संभावित दावेदारों को हनुमान जी की शपथ दिलाई कि यदि किसी एक को टिकट मिलता है तो शेष उम्मीदवार उसके खिलाफ व पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं करेंगे और मिल-जुलकर पार्टी को जिताने की कोशिश करेंगे. यदि किसी ने ऐसा किया तो उसे हनुमान जी कभी माफ नहीं करेंगे.
इस तरह से शपथ लेने का मामला पूरे निमाड़ में चर्चा का विषय बन गया है. खरगोन की भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों को टिकट का दावेदार बताया जा रहा था. स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी पांचों उम्मीदवारों को हनुमान मंदिर पर बुलाया और फिर सभी से हनुमान जी की शपथ दिलवाई कि वे बीजेपी के पक्ष में काम करेंगे और किसी एक को टिकट मिलने पर विद्रोह नहीं करेंगे.
उम्मीदवारों ने सांसद के कहने पर शपथ ली. भरोसा दिलाया कि उनमें से जिस किसी को भी टिकट मिलेगा, बाकी बचे ही उम्मीदवार उसे जिताने के लिए पार्टी के पक्ष में ही काम करेंगे. भाजपा आईटी सेल प्रभारी का कहना है आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है. यह भारतीय जनता पार्टी की एकता है और संस्कार है कि आज दावेदारों ने बजरंगबली के सामने पार्टी के पक्ष में काम करने का प्रण लिया.
यह भी पढ़ें...
ये हैं वो 5 उम्मीदवार, जिनको दिलाई गई वफादारी की शपथ
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर खंडवा लोकसभा क्षेत्र की भीकनगाव विधानसभा से भाजपा के पांच दावेदार हैं. नंदा ब्राम्हणे, धूल सिंह डाबर, गुलाब सिंह वास्कले, बहादुर वास्कले, संजय मोरे ने शपथ ली जो भीकनगांव विधानसभा से दावेदार हैं. इस मौके पर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि वर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री रोहित मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें– जयस ने सबसे पहले घोषित किए इस जिले में अपने विधानसभा उम्मीदवार, जानें कौन सी हैं ये सीटें