अलीराजपुर: सोने के सिक्के चुराने के गंभीर आरोप में TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जाने पूरा मामला

चंद्रभान सिंह भदौरिया

Alirajpur News: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस वालों पर ही चोरी का आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिसवालों पर आरोप है कि महिला को डरा धमकाकर सोने के सिक्के छीने हैं. पुलिसवाले सादे कपड़ों में गए और आदिवासी महिला को […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Alirajpur News: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस वालों पर ही चोरी का आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिसवालों पर आरोप है कि महिला को डरा धमकाकर सोने के सिक्के छीने हैं. पुलिसवाले सादे कपड़ों में गए और आदिवासी महिला को धमकाकर सोने के 240 सिक्के लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने कार्रवाई की है.

दरअसल सोंडवा थाने के बैजडा गांव के एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है, कि 19 जुलाई 2023 की सुबह 11 बजे सोंडवा थाने के चार पुलिसकर्मी जिनमें टीआई विजय देवड़ा भी शामिल थे. उनके घर आए और घर में मौजूद महिला से मारपीट कर घर में जमीन में गाड़कर रखें गये 220 सोने के सिक्के के एक घर से ओर दूसरे घर से 20 सिक्के बरामद कर लिए लेकिन रिकार्ड में ना लेकर आपस में इन बरामद सिक्कों का बंटवारा कर लिया. 

आरक्षक राकेश डावर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने रोजनामचे में थाने से बैजडा गांव जाने ओर आने की रवानगी और वापसी भी दर्ज की थी. एसपी अलीराजपुर हंसराज सिंह ने टीआई विजय देवड़ा सहित तीन अन्य आरक्षक सुरेंद्र – राकेश ओर वीरेंद्र को निलंबित कर दिया है, और मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ नामजद ओर तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .

यह भी पढ़ें...

जगह-जगह खुदाई कर सिक्के ले गए
ऐसा कहा जा रहा है कि मकान निर्माण के दौरान महिला को सोने  के सिक्के मिले थे. जिसकी खबर तेजी से इलाके में फैल गई. जिस पर चार पुलिसकर्मी महिला के घर पहुंचे और धमकाने लगे. इसके बाद पुलिस वालों ने घर में कई जगह खुदाई की और सिक्के लेकर चले गए, जिसका न तो काई रिकॉर्ड दर्ज किया गया और न किसी को इस बारे में जानकारी दी गई. महिला जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, गांववालों को पता चला तो उन्होंने भी थाने आकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: फसल बीमा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे पर किया चक्काजाम, तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे

    follow on google news