इंदौर में पुलिस थाने के बाहर बवाल कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां, जानें क्या है पूरा माजरा
Indore News: इंदौर में कल शाम पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर डाली. बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने साथी पर पिछले दिनों दर्ज केस को खत्म करने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही वे शहर में चल रहे नशे के अवैध काराबोर के खिलाफ विरोध पदर्शन कर रहे […]
ADVERTISEMENT

Indore News: इंदौर में कल शाम पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर डाली. बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने साथी पर पिछले दिनों दर्ज केस को खत्म करने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही वे शहर में चल रहे नशे के अवैध काराबोर के खिलाफ विरोध पदर्शन कर रहे थे. विरोध में कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की समझाइस के बाद भी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
जानकारी के मुताबिक इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में देर रात तक बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा उनके एक साथी पर दर्ज फायर को खत्म करने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा शहर में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था, और इस दौरान कई घंटों से पूरा पलासिया क्षेत्र चक्का जाम कर दिया गया था.
पलासिया थाना क्षेत्र के आला अधिकारियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रदर्शन खत्म करने की समझाइश दी गई, लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बात नहीं मानने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने समझााइस के बाद किया लाठीचार्ज
प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गए, पुलिस प्रशासन को किसी प्रकार की सूचना धरना प्रदर्शन के लिए पहले से नहीं दी गई थी. प्रदर्शन को खत्म करने और चक्का जाम को समाप्त करने के लिए कहा गया, लेकिन समझाइश का कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया इस दौरान पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं.
कांग्रेस उठा रही सवाल
लाठीचार्ज की वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि “इंदौर में शिवराज सरकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाईं गई हैं. बजरंग दल अवैध शराब के ठिकानों का विरोध कर रहा था. शराब के मामले में शिवराज समझौता नहीं करते. जो अवैध शराब का विरोध करेगा उसे अधमरा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP में चुनाव से पहले किसान जोड़ो यात्रा बन सकती है बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ा सिरदर्द, जानें