बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 3 तीन दोस्त पानी में डूबे, Video Viral

शकील खान

MP News: 15 अगस्त के दिन देवास (Dewas) जिले के उदयनगर (Udainagar) में बड़ा हादसा हो गया. इंदौर (Indore) शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए उदयनगर के भैरव कुण्ड (Bhairavkund) गए थे. जहां नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. अंधेरे के चलते गोताखोरों की टीम उन्हें अब तक नहीं खोज पाई […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP News: 15 अगस्त के दिन देवास (Dewas) जिले के उदयनगर (Udainagar) में बड़ा हादसा हो गया. इंदौर (Indore) शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए उदयनगर के भैरव कुण्ड (Bhairavkund) गए थे. जहां नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए. अंधेरे के चलते गोताखोरों की टीम उन्हें अब तक नहीं खोज पाई है.

भैरव कुंड देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है. जानकारी के मुताबिक पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी मे चले गए थे. जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की, लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए.

अंधेरे में नहीं मिली बॉडी

ये सभी युवक 15 अगस्त की छुट्टी के मौके पर भैरव कुंड झरने पर पिकनिक (Picnic) मनाने आए थे. जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए. डूबने वालो तीनों ही युवय इंदौर के निवासी हैं. मृतक यासीन अली निवासी-चंदननगर, सुफियान निवासी-खजराना और जाफ़र निवासी-ग्रीन पार्क है. अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल इन्हें खोज नहीं पाई है. उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक रेस्क्यू टीम सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें...

वीडियो हुआ वायरल

इस हादसे के दौरान किसी ने युवकों के डूबने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीनों युवक डूब रहे हैं और वहां मौजूद लोग बचा लो यार…बचा लो यार चिल्ला रहे हैं, लेकिन किसी ने हिम्मत कर उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: UP से प्रेमिका को दुल्हन बनाकर लौट रहे युवक की घर पहुंचने से पहले ही लुट गईं खुशियां, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp