BSF एकेडमी टेकनपुर से गायब हुईं दोनों महिला इंस्ट्रक्टर को खुफिया एजेंसियों ने बंग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा, पूछताछ जारी

एमपी तक

BSF Academy Tekanpur: बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर से गायब हुईं दो महिला इंस्ट्रक्टर आखिरकार खुफिया एजेंसियों को मिल ही गईं. वे कुछ दिन पहले बीएसएफ एकेडमी से अचानक गायब हो गई थीं, जिसके बाद उनकी तलाश में ग्वालियर पुलिस के साथ ही देश की खुफिया एजेंसियां भी लग गई थीं.

ADVERTISEMENT

BSF Academy Tekanpur
BSF Academy Tekanpur
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर से गायब हुईं दो महिला इंस्ट्रक्टर खुफिया एजेंसियों को मिल गईं

point

वे कुछ दिन पहले बीएसएफ एकेडमी से अचानक गायब हो गई थीं

point

दोनों बांग्लादेश बॉर्डर के पास मिलीं. फिलहाल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हैं

BSF Academy Tekanpur: बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर से गायब हुईं दो महिला इंस्ट्रक्टर आखिरकार खुफिया एजेंसियों को मिल ही गईं. वे कुछ दिन पहले बीएसएफ एकेडमी से अचानक गायब हो गई थीं, जिसके बाद उनकी तलाश में ग्वालियर पुलिस के साथ ही देश की खुफिया एजेंसियां भी लग गई थीं. दोनों बांग्लादेश बॉर्डर के पास मिलीं.

एकेडमी से  36 दिन पहले अचानक और संदिग्ध  ढंग से गायब हुईं दो महिला प्रशिक्षकों तक बीएसएफ पहुंच गई. 36 दिन पहले दोनों अचानक ड्यूटी से बिना बताए लापता हो गईं थी. इनमे से एक प्रशिक्षक की मां ने दूसरी प्रशिक्षक के खिलाफ बिलौआ थाने मे किडनैपिंग  का मामला भी दर्ज कराया था. तब से बीएसएफ, ग्वालियर पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां लगातार इनकी खोजबीन कर रही थीं.

दोनों अभी बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की कस्टडी में हैं और उनसे अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि दोनों मुर्शीदावाद में बीएसएफ के कैंप में हैं और उन्होंने अभी तक की पूछताछ में बताया है कि वे लोग अपनी मर्जी से एकेडमी को छोड़कर चले गए थे. अब इनको मुर्शिदाबाद से ग्वालियर वापस लाया जाएगा.

रहस्यमय ढंग से गायब हुईं थीं दोनों महिला इंस्ट्रक्टर

बीएसएफ अकादमी में सहायक प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ महिला प्रशिक्षक शहाना खातून निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल और आकांक्षा निखर निवासी जबलपुर छह जून को अचानक रहस्यमय ढंग से अकादमी से लापता हो गई थीं. आकांक्षा की मां उर्मिला निखार ने शहाना  और उसके परिजनों पर उनकी बेटी को बरगलाकर अगवाकर ले जाने का आरोप लगाया था. 

यह भी पढ़ें...

जांच में दोनों रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में  भी साथ साथ नजर आई थीं. इस मामले में शहाना खातून पर बिलौआ थाना पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज की थी. दोनों की लोकेशन बांग्लादेश बार्डर के आसपास के जिलों में मिली. जिसके बाद पड़ताल करते हुए बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों ने इनको पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पकड़ लिया. इनके इस तरह से गायब होने के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल कमरे में छोड़ अचानक लापता हो गईं BSF की 2 महिला कांस्टेबल, पश्चिम बंगाल में मिली लास्ट लोकेशन

    follow on google news
    follow on whatsapp