छत्तीसगढ़: मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, 25 लोग दबे

न्यूज तक

Chhattisgarh: मुंगेली जिले में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. चिमनी गिरने से मलबे में 25 से ज्यादा लोग दब गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था. 

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया है.
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया है.
social share
google news

Mungeli Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया. जब स्मेल्टिंग प्लांट का साइलो गिरने उसके नीचे दो दर्जन से अधिक मजदूर दब गए हैं. दो लोग घायल हुए हैं. बाकी लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. चिमनी गिरने से मलबे में 25 से ज्यादा लोग दब गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था. दो लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि दूसरा घायल है और उसका इलाज चल रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को एक स्मेल्टिंग प्लांट में साइलो गिरने से दो मजदूर घायल हो गए और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि घटना जिले के सारागांव इलाके में स्थित प्लांट में दोपहर में हुई. 

पुलिस ने कहा- बचाव का काम चल रहा है

मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साइलो-एक लोहे की संरचना जिसका उपयोग थोक सामग्री को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है. वह गिर गई, जिसके नीचे साइट पर मौजूद कुछ मजदूर फंस गए. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि अब तक दो घायल मजदूरों को बचा लिया गया है और उन्हें बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि ढही हुई संरचना के नीचे कई और मजदूरों के फंसे होने की खबर है और उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जबलपुर की तस्वीर बदलने वाले 800 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर 'दरार', उद्घाटन से पहले हो गया बड़ा खेल

इनपुट- सुमी राजाप्पन

    follow on google news
    follow on whatsapp