पूर्व सीएम शिवराज की निशानियां मिटा रहे मोहन यादव? CM बनते ही पलट दिए ये बड़े फैसले
मोहन यादव ने 45 दिन के कार्यकाल में बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद चर्चाएं हो रही हैं कि मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की निशानियों को मिटाना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT

MP Political News: मध्य प्रदेश में जब मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की जगह, डॉ. मोहन यादव का नाम सामने आया था तो हर कोई हैरान रह गया था. हालांकि मोहन यादव ने हाल ही में पूर्व सीएम शिवराज को श्रेय देते हुए कहा था कि शिवराज सिंह ने ही मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था. एक ओर जहां सीएम, पूर्व सीएम को श्रेय दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके फैसलों को पलट रहे हैं. मोहन यादव ने 45 दिन के कार्यकाल में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद चर्चाएं हो रही हैं कि मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की निशानियों को मिटाना चाहते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
सीएम मोहन यादव ने अपने डेढ़ महीने के कार्यकाल में पूर्व सीएम शिवराज के लंबे शासनकाल के फैसलों को पलट दिया है. आइए जानते हैं कि ये कौनसे बदलाव हैं, जिनकी चर्चाएं सियासी गलियारों में हो रही हैं.
अधिकारियों को किया इशारा
शिवराज सिंह चौहान सरकार ने स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा था. इसी के तहत मध्य प्रदेश गान बनाया गया. शिवराज सरकार ने यह फैसला किया था कि मध्य प्रदेश गान के समान में लोगों को खड़ा होना है, लेकिन मोहन यादव ने इस रिवाज को पलट दिया. रविंद्र भवन के एक कार्यक्रम में जब मध्य प्रदेश गान बजा तो अधिकारी सम्मान में खड़े हो गए, लेकिन सीएम मोहन यादव ने उन्हें इशारा कर बैठा दिया. सीएम यादव ने कहा कि राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत की बराबरी पर मध्य प्रदेश गान नहीं है.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने बगावत करने वाले इस नेता को हटाया, 100 भितरघातियों को BJP दिखाएगी बाहर का रास्ता
यह भी पढ़ें...
करोड़ों के इस प्रोजेक्ट पर कार्रवाई
शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की लागत से बीआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण करवाया गया था. मोहन यादव ने सीएम बनने के बाद भोपाल से बीआरटीएस हटाने का फैसला लिया. 20 जनवरी से बीआरटीएस तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. अब इन्हें भोपाल की सड़कों से साफ कर दिया जाएगा.
योगी की तर्ज पर चल रहे मोहन?
डॉ. मोहन यादव ने जब से मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है, तब से वे अपनी अलग पहचान बनाने में जुटे हुए हैं. अधिकारियों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. जनता से अभद्र व्यवहार के मामले सामने आते ही सीएम यादव ने अफसरों पर ऑन द स्पॉट फैसला लिया और उन्हें निलंबित कर दिया. ये भी कहा जा रहा है कि मोहन यादव उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने किया बड़ा फेरबदल, 4 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी