मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभागों का हो गया बंटवारा? लिस्ट आई सामने
दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों को विभाग आबंटित कर दिए गए हैं. मंत्रियों के विभाग बंटवारे की एक सूची वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
MP Ministers Portfolio: मध्य प्रदेश में लंबे मंथन के बाद मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. मीडिया से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उन्होंने सूची राज्यपाल को सौंप दी है. हालांकि बीजेपी और मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से विभागों की सूची अधिकृत रूप से जारी नहीं की गई है, लेकिन मंत्रियों के विभाग बंटवारे की एक सूची वायरल हो रही है, जिसमें 2 उप मुख्यमंत्रियों, 18 कैबिनेट मंत्रियों और 6 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार ) के विभागों के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं, इस सूची के अनुसार किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला है.
मोहन कैबिनेट के मंत्रिमंडल का ऐलान हो चुका है, सीएम मोहन यादव के मुताबिक विभागों का बंटवारा किया जा चुका है. हालांकि विभाग बंटवारे की कोई सूची बीजेपी द्वारा आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है. सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्रियों को फोन भी आ चुके हैं.
अहम विभाग सीएम के पास
लिस्ट के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल मुख्यमंत्री यादव ने अपने पास रखे हैं, इन विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है. वहीं गृह और वित्त विभाग उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा गया है. वहीं राज्य मंत्रियों को विभाग नहीं सौंपे गए हैं.
उप-मुख्यमंत्री
1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त
2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
ADVERTISEMENT
कैबिनेट मंत्री
3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य
4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण
5- राकेश सिंह— लोक निर्माण
6- विजय शाह— सहकारिता
7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण
8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा
9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन
10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई
11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन
12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास
13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा
14- करण सिंह वर्मा — राजस्व
15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी
16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य
17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास
18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम
19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय
20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत
20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम
21-दिलीप जायसवाल— खाद्य नागरिक आपूर्ति
22-गौतम टेटवाल — ऊर्जा
23- लेखन पटेल — मत्स्य विभाग
24- नारायण पवार — सामान्य प्रशासन
ADVERTISEMENT
इस वायरल सूची की MPTak पुष्टि नहीं करता है. विभाग फाइनल हो चुके हैं, लेकिन इनका आधिकारिक ऐलान बाकी है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह से चुनाव हारे ये BJP नेता आपस में ही क्यों लड़ गए, मुख्यमंत्री पर भी कर दी ये टिप्पणी
ADVERTISEMENT