दिग्विजय सिंह ने पंचायत मंत्री सिसोदिया को क्यों दी धमकी? बोले, ‘कांग्रेस की सरकार आई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं’

विकास दीक्षित

Guna news:  मध्यप्रदेश में दिनों दिन विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की बयानबाजी दिनो दिन सामने आ रही है. फिर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस कोई एक दूसरे पर निशाना साधने में कसर नही छोड़ रहा है. हमेशा अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा […]

ADVERTISEMENT

digvijay singh
digvijay singh
social share
google news

Guna news:  मध्यप्रदेश में दिनों दिन विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की बयानबाजी दिनो दिन सामने आ रही है. फिर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस कोई एक दूसरे पर निशाना साधने में कसर नही छोड़ रहा है. हमेशा अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मंच से कांग्रेस सरकार आने के बाद देख लेने की धमकी है. अब ये धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वही पूरे मामले में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह की धमकी का जवाब देते हुए कहा मैं चाहता तो बमौरी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर देता.

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के बमाेरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान खुले मंच से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चेतावती दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि “मैं मंच से मंत्री को धौंस दे रहा हूँ, अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं सबक सिखाएंगे” दिग्विजय सिंह ने कर्मचारियों को भी सावधान करते हुए कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी निर्दोष लोगों को पकड़ेगा उसके लिए मुझसे बुरा कोई नही होगा.

पंचायत मंत्री पर धमकानें का आरोप
दिग्विजय सिंह अपने गृह जिले गुना में कांग्रेस के सेक्टर मंडलम कार्यकर्ता बैठक के दौरान दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. बैठक के दौरान पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया के बारे में कार्यकर्ताओं ने बताया कि बेवजह परेशान करते हैं. और झूठे केसों में लोगों को फंसा देते हैं. इसीलिए लोग उनके खिलाफ बाेलने से डरते हैं. इस पर दिग्विजय सिंह ने मंच से ही पंचायत मंत्री को चेतावनी दे डाली उन्होंने कहा मैं मंच से मंत्री को धौंस दे रहा हूँ, अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं सबक सिखाएंगे, तुझे छोड़ेंगे नही”  दिग्विजय सिंह की चेतावनी पर कांग्रेसियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मंच से बयानबाज़ी की है.

यह भी पढ़ें...

मैं चाहता तो बमौरी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर देता: सिसोदिया
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह की धमकी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह जाने क्यूं धमकी दे रहे हैं, मैं चाहता तो बमौरी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर देता, मेरी मानसिकता किसी के नुक़सान करने की नहीं है. मैं डरता हूं तो सिर्फ़ अपने भगवान से और किसी से नहीं.

लाड़ली बहनों कि कुर्की कराएगी भाजपा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने जितनी भी घोषणाएं की, आज तक पूरी नहीं हो पाई.उन्होंने लाड़ली बहना योजना और बिजली के बिलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाडली बहनें बिजली का बिल नहीं भर पा रही हैं, तो उनके घर का फर्नीचर टीवी-फ्रिज उठाकर ले जा रहे हैं. बीजेपी लाड़ली बहनों के घरों की कुर्की भी करायेगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हे गुना विधानसभा की जनता ! आपको भाजपा शासन में ज्यादा बिजली बिल भरना अच्छा लगता है, कांग्रेस मुफ्त बिजली देती है वो अच्छा नहीं लगता.
पूरी खबर यहां पढ़ें: दिग्विजय सिंह का कटाक्ष- शिवराज और मोदी में झूठ का मुकाबला होगा तो पता नहीं कौन जीतेगा!

    follow on google news