बसंत पंचमी के बाद भी भोपाल-ग्वालियर सहित 12 जिलों में छाया कोहरा, तापमान अभी और करेगा सरप्राइज
बसंत पंचमी के बाद अमूमन मौसम से ठंड का असर कम हो जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश का मौसम अभी भी लोगों को सरप्राइज कर रहा है और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे भी सरप्राइज करेगा.
ADVERTISEMENT

MP Weather News: बसंत पंचमी के बाद अमूमन मौसम से ठंड का असर कम हो जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश का मौसम अभी भी लोगों को सरप्राइज कर रहा है और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे भी सरप्राइज करेगा. गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर सहित 12 जिलों में कोहरे के साथ सुबह की शुरूआत हुई है. अगले कुछ दिन भी कोहरा, धूप सहित मिला-जुला मौसम रह सकता है. इसके कारण लोगों को कभी तेज ठंड तो कभी तेज गर्मी का भी अहसास हो सकता है.
गुरुवार को रीवा, सागर संभाग में बादल छाए रहेंगे. दिन का तापमान जरूर औसत से कम रहेगा. वहीं मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में नमी की वजह से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मराठवाड़ा संभाग के ऊपर चक्रवाती घेरे की वजह से ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके असर के चलते मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
जिन इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है, वहां पर ठंड के बरकरार रहने की पूरी संभावना है. मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि रीवा संभाग के आसपास लोकल लेवल पर चक्रवाती घेरा होने से भी मौसम बदल रहा है. वहीं दक्षिण हवाएं एक्टिव होकर बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है. इसके कारण बीते बुधवार को भी कई इलाकों में मौसम बदला-बदला नजर आया है.
दो दिन से मध्यप्रदेश के ये शहर सबसे ठंडे
बीते दो दिन से मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, खजुराहो सबसे ठंडे शहर रहे. यहां दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. पचमढ़ी, सिवनी, बैतूल, धार, मंडला, खंडवा, खरगोन का तापमान सबसे अधिक रहा है. इन शहरों में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. कुल मिलाकर अगले 15 दिन मध्यप्रदेश का मौसम मिला-जुला रहेगा. कुछ इलाकों में अधिक ठंड पड़ सकती है तो कुछ इलाकों में तापमान गर्म रह सकता है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला, ओलों ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, पन्ना-सतना में IMD का अलर्ट!