Gwalior: मॉर्निंग वॉक के लिए गई कलेक्टर की पत्नी की खिंची चेन, पुलिस ने 24 घंटे दबाए रखा केस

सर्वेश पुरोहित

MP News: खरगोन में पदस्थ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौट रही थीं, तभी बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली और रफूचक्कर हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि शहर की पुलिस ने दो दिन तक इस घटना को छिपाए रखा. […]

ADVERTISEMENT

Gwalior: Collector's wife's chain pulled for morning walk, police tried to hush up the case
Gwalior: Collector's wife's chain pulled for morning walk, police tried to hush up the case
social share
google news

MP News: खरगोन में पदस्थ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौट रही थीं, तभी बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली और रफूचक्कर हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि शहर की पुलिस ने दो दिन तक इस घटना को छिपाए रखा. बता दें कि खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी ग्वालियर में रहती हैं. वह मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौट रही थीं, तभी बदमाशों ने उन पर झपट्टा मारा और उनके गले से सोने की चेन छीन ली.

इसके बाद थोड़ी दूरी पर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. घटना रविवार की है, लेकिन पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और इसे छिपाए रखा, सोमवार को इसका खुलासा हुआ है.

खरगोन कलेक्टर हैं महिला के पति

यह भी पढ़ें...

शिवराज सिंह वर्मा वर्तमान में खरगोन में कलेक्टर हैं. वह ग्वालियर में रह चुके हैं, यहां सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 में उनकी पत्नी पुष्पा सिंह रहती हैं. वे रोज की तरह रविवार को भी सुबह 6.40 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. कलेक्टोरेट पहाड़ी तक वॉक करने के बाद वह वापस लौट रही थीं, तभी एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर एक बदमाश पैदल चलते हुए पीछे से आया. वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले बदमाश ने झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन छीन ली.

पुलिस ने 24 घंटे दबाए रखा मामला
लुटेरे का पीछा करते हुए पुष्पा सिंह ने शोर मचाया, लेकिन कुछ ही दूरी पर बदमाश का साथी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. बदमाश साथी की बाइक पर बैठकर मॉडल टाउन की तरफ भाग निकला. पुष्पा सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.
जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराने के साथ ही सर्चिंग की है. बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम विश्वविद्यालय थाने से और दूसरी टीम क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमें लगाई थी, पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने का दावा भी कर रहे हैं, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी बदमाशों को पकड़ा नहीं जा सका है.

ये भी पढ़ें: डेंजर जोन में सेल्फी ले रहे युवक के साथ हुआ ऐसा कि इकलौते भाई के लिए रो रहीं 6 बहनें

    follow on google news
    follow on whatsapp