चुनाव से ठीक पहले 2 नए जिले मैहर और पांढुर्ना की अधिसूचना जारी, अब MP में हो गए 55 डिस्ट्रिक्ट

एमपी तक

MP News: मध्यप्रदेश में  विधानसभा चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने अपना आखिरी दांव चल दिया है. बीती रात सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक में मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी कर दिये हैं. इन दोनों को जिला बनाने को ऐलान पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके थे. शिवराज […]

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj
Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश में  विधानसभा चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने अपना आखिरी दांव चल दिया है. बीती रात सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक में मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी कर दिये हैं. इन दोनों को जिला बनाने को ऐलान पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके थे. शिवराज सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले अपने फैसले पर अमल कर दिया है. 

आपको बता दें पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा. पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा. वहीं मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा. चुनावी साल में लंबे समय से की जा रही मांग पर अब अमल किया गया है. ये फैसला सीएम शिवराज की आखिरी कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया है.

लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी

मैहर को जिला बनाने की यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी. स्थानीय विधायक से लेकर लोग भी कई बार सीएम शिवराज के सामने ये मांग कर चुके थे. कई बार तो सीएम का दौरा मैहर के लिए बना और स्थगित हो गया था, लेकिन सितंबर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम ने वर्चुअली ऐलान किया किया था. मैहर अब मध्य प्रदेश का नया जिला होगा. आपको बता दें मैहर विधाायक नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियाे संदेश जरिए बताया था कि सीएम शिवराज आने वाले दिनों में मैहर को जिला बना देंगे.  

सीएम शिवराज ने इसी साल पांढुर्णा को मध्य प्रदेश का 55वां जिला बनाने का ऐलान किया था, इस जिले में पांढुर्णा के अलावा सौसर विधानसभा सीट भी है यानी कांग्रेस के कब्जे वाली इन दोनों सीटों पर शिवराज सिंह चौहान ने जिला बनाकर बड़ा दांव खेला है. इस नए जिले के स्वरूप से छिंदवाड़ा के वर्तमान परिवेश में परिवर्तन साफ तौर पर देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की कैबिनेट बैठक के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, बाइक सवारों ने लगाई सेंध, CM हाउस में घुसे

    follow on google news
    follow on whatsapp