नेता प्रतिपक्ष की PM मोदी से मांग, इन 2 मामलों के लिए बर्खास्त हो मध्यप्रदेश सरकार
Bhind news: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश सरकार को बर्खास्त करें. पूरे मंत्रीमंडल से अभी इस्तीफा लें, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार इन 2 बड़े मामलों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए […]
ADVERTISEMENT

Bhind news: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश सरकार को बर्खास्त करें. पूरे मंत्रीमंडल से अभी इस्तीफा लें, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार इन 2 बड़े मामलों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाकाल लोक में क्षतिग्रस्त हुई सप्त ऋषि की मूर्तियों के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त किया जाए और महाकाल लोक मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि सतपुड़ा भवन में आग लगवाकर जानबूझकर अहम फाइलों को सरकार ने नष्ट कराया है.
महाकाल लोक मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने 24 जून को मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय घेरने का ऐलान भी किया है. इसके अलावा सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि यह आग सरकार ने साजिश करके लगवाई है.
दरअसल शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड पहुंचे थे. यहां पर वे पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई हैं. इससे देश के करोड़ों हिंदुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंची है. इसलिए कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 24 जून को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही क्यों लग जाती है सरकारी भवनों में आग
डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि इस सरकार ने शिवजी तक को धोखा दिया है. इसलिए उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि इस पूरे घोटाले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि जब भी विधानसभा चुनाव आते हैं तब सतपुड़ा भवन में आग लग जाती है. ऐसा कई बार हो चुका है, नर्सिंग घोटाला, आयुष्मान घोटाला समेत अन्य घोटालों की फाइलें सतपुड़ा भवन में थी, यह आग सरकार ने साजिश करके लगवाई है.
ये भी पढ़ें– जयस ने सबसे पहले घोषित किए इस जिले में अपने विधानसभा उम्मीदवार, जानें कौन सी हैं ये सीटें