लीला साहू के घर गूंजी किलकारी, चुरहुट विधायक ने तस्वीर शेयर कर दी बधाई

न्यूज तक

लीला साहू, जो गांव की खराब सड़कों को लेकर चर्चा में थीं, ने 15 अगस्त को रीवा में बेटी को जन्म दिया. विधायक अजय सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और पहले ही अपने खर्चे से गांव की सड़क भी बनवाई थी.

ADVERTISEMENT

leela Sahu
leela Sahu
social share
google news

अपने गांव की खराब सड़क को लेकर चर्चा में आने वाली लीला साहू ने 15 अगस्त 2025 को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. 

इस खास मौके पर चुरहट के विधायक अजय सिंह राहुल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लीला के बच्ची की फोटो साझा करते हुए लीला को शुभकामनाएं दी है. 

उन्होंने लिखा,

यह भी पढ़ें...

'ग्राम खड्डी खुर्द की श्रीमती लीला साहू के घर लक्ष्मी स्वरूपा बेटी का जन्म हुआ है. लीला साहू जी ने हाल ही में अपने गांव की खराब सड़क को सही करने के लिए आवाज उठाई थी ताकि सिर्फ उनके लिए ही नहीं, उनके क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से पहुंच सकें. लीला साहू जी और समस्त परिवार को बिटिया के जन्म पर शुभकामनाएं। मैं आप दोनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही हैं लीला 

बता दें कि मध्यप्रेदश के सीधी जिले की लीला साहू पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया अपने गांव की खराब सड़कों को लेकर आवाज उठा रही थीं.  

सबसे पहले उन्होंने अपने घर के बाहर की खराब सड़क का वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री और कई बड़े नेताओं को टैग किया था. उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि खराब सड़क के कारण गांव में एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है.

लीला साहू के इस पहल को कई लोगों का समर्थन मिला और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद  विधायक अजय सिंह राहुल ने खुद आगे आकर अपने नीजी खर्च से गांव की सड़क की मरम्मत करवाई. 

सड़क बनने के बाद अब गांव में एम्बुलेंस और दूसरी गाड़ियां आसानी से आ-जा कर  सकती है.

ये भी पढ़ें: अर्चना तिवारी के लापता होने की थ्योरी पर काम कर रही पुलिस, कॉल डिटेल से क्या पता चला?

    follow on google news