महाकुंभ से लौटते हुए ड्राइवर को आई झपकी, हो गया बड़ा हादसा; 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार

दीपक शर्मा

Maha Kumbh Tragedy: महाकुंभ मेला को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए लोग आखिरी दिनों में हर कोई गंगा स्नान के लिए जाना चाह रहा है. इस बीच एमपी से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई.

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के पन्ना में ड्राइवर को झपकी आने से एक कार खाई में गिर गई.
मध्य प्रदेश के पन्ना में ड्राइवर को झपकी आने से एक कार खाई में गिर गई.
social share
google news

Maha Kumbh Tragedy: महाकुंभ मेला को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए लोग आखिरी दिनों में हर कोई गंगा स्नान के लिए जाना चाह रहा है. ऐसे मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस बीच एमपी से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी ले रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रही है. बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां प्रयागराज कुंभ स्नान कर पन्ना लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे उनका कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार महिलाओं एवं पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए. जिनमें दो लोगो को गंभीर चोटे आई हैं.  

जानकारी के अनुसार, कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. जो जगात चौकी एवं कटरा बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो प्रयागराज कुम्भ से स्नान कर वापस अपने घर आ रहे थे. तभी सारंग धाम के पास चालक को नींद की झपकी लग जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई. सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. 

यह भी पढ़ें...

नींद की झपकी ने ली डॉक्टर की जान

प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रही छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्त ट्रेनी महिला डॉक्टर सौम्या टिकरिया की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर घायल हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल से झांसी के लिए रिफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की सुबह करीब 5:30 की बात जा रही है. लेकिन डॉक्अर को बचाया नहीं जा सका.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिसके कारण स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. और यह हादसा घटित हो गया. घटना छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर-कानपुर नेशनल हाइवे महोबा रोड महतो पेट्रोल पंप के सामने कि है. टक्कर इतनी जोरदार थी की स्विफ्ट कार सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार कैमूर घाट पर पलटी, 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp