मंडला: सोशल मीडिया पर युवक को पीटने का वीडियो वायरल, SP दे रहे अजब जवाब

सैयद जावेद अली

mandla crime news: मंडला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के हाथ बंधे नज़र आ रहे है और कुछ लोग उसे लात – जूतों से मार रहे है. जिस युवक की पिटाई हो रही है, उस पर बाइक चोरी के आरोप लगाए जा रहे है. […]

ADVERTISEMENT

Mandla Police Mandala SP beating of youth video viral social media mandla crime news
Mandla Police Mandala SP beating of youth video viral social media mandla crime news
social share
google news

mandla crime news: मंडला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के हाथ बंधे नज़र आ रहे है और कुछ लोग उसे लात – जूतों से मार रहे है. जिस युवक की पिटाई हो रही है, उस पर बाइक चोरी के आरोप लगाए जा रहे है. बाइक चोरी का ही आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है. यह वीडियो मवई थाना क्षेत्र के परसा टोला गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में जो आवाज़ आ रही है उससे साफ़ पता चल रहा है कि युवक की पिटाई बाइक चोरी के आरोप में की जा रही है. इतना ही नहीं पिटाई करने वालों में से ही कोई इसका वीडियो भी बना रहा है और जगह का नाम भी बता रहा है. पुलिस अधीक्षक से जब इस वीडियो को सत्यता जानने की कोशिश की गई तो सारी जानकारी देने के बाद भी वे बोले कि कैसे मान लें कि यह वीडियो मंडला का ही है?.

मंडला में मवई थाना क्षेत्र के पास एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पीटने वाले लोग जगह तक का नाम स्पष्ट कर दे रहे हैं लेकिन मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि इतनी जल्दी हम नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं. हमें तो यह भी नहीं पता कि इस मामले में फरियादी कौन है और आरोपी कौन?. एसपी का कहना है कि इस संबंध में उनकी संबंधित थाना प्रभारी से बात हुई है. वे मामले का पता लगा रहे हैं.

मंडला एसपी का कहना है कि वीडियो भी पुलिस को मीडिया के माध्यम से मिला है, जबकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पूरे मामले में मंडला एसपी बेहद ठंडी प्रतिक्रिया देते नजर आए. वे बार-बार एक ही बात बोलते दिखाई दिए कि पूरे मामले का फरियादी नहीं है पुलिस के पास तो फिर काईवाई कैसे और किस पर करें?.

यह भी पढ़ें...

जगह की पुष्टि होने के बाद करेंगे कार्रवाई- एसपी
मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि वीडियो में दिख रही जगह को लेकर पहले स्पष्ट हो जाए कि मामला मंडला जिले का ही है. जब यह स्पष्ट हो जाएगा कि जो कुछ भी वीडियो में बताया जा रहा है, उसके हिसाब से पूरा मामला मंडला जिले का है तो फिर पुलिस इस मामले में दाेषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

शर्मनाक: देवर ने दो बार मूकबधिर भाभी से किया दुष्कर्म, पीड़ित ने माता-पिता को इशारों में बताई आपबीती

    follow on google news