Mandsaur: किचन में खाना बना रही थी महिला तभी फटा सिलेंडर, ब्लास्ट से मचा हड़कंप; देखें VIDEO
मंदसौर शहर के वार्ड क्रमांक-4 राजीव कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक घर में गैस की टंकी में ब्लास्ट हो गया. धमाके से घर में आग लग गई.
ADVERTISEMENT

MP News: मंदसौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया. मंदसौर (Mandsaur) शहर के वार्ड क्रमांक-4 राजीव कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक घर में गैस की टंकी में ब्लास्ट हो गया. धमाके से घर में आग लग गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है.
दरअसल, गैस की टंकी फटने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे मकान का मलबा नीचे गिरा और पति-पत्नी उसमें दब गए. पत्नी पुष्पा बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पति राजेश भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
देखें वीडियो…
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जब पूरा देश गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा था उसी वक्त राजीव कॉलोनी में पुष्पा और उसके पति राजेश घर में मौजूद थे. गैस चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान गैस टंकी फट गई और घर में आग लग गई. धमाके की वजह से घर का मलबा गिरने लगा. मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाई गई और आग को काबू किया गया. ये ब्लास्ट इतनी तेज था कि इसके असर से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई हैं. जिस मकान में यह हादसा हुआ है उस घर की दीवारें गिर रही हैं.
देखें वीडियो…
हादसे के बाद पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पोस्ट करते हुए इस घटना पर दुख जताया.
यह भी पढ़ें...
मंदसौर के राजीव कॉलोनी में रसोई गैस टंकी फूटने से श्री राजेश पिता मोहनलाल पोरवाल तथा श्रीमती पुष्पा पति राजेश दुर्घटना ग्रस्त हुए जिसमें श्रीमती पुष्पा का दुखद निधन हो गया, गंभीर घायल श्री राजेश के उपचार के आवश्यक निर्देश चिकित्सकों को दिए, तथा घर पर जाकर परिजनों को ढाढ़स बंधया। pic.twitter.com/tabXq1lk4T
— Yashpal Sisodiya, Ex MLA Mandsaur (@ypssisodiya) January 26, 2024
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव से नहीं संभल रहा गृह जिला? माकड़ोन के बवाल के बाद BJP नेता का पत्नी समेत मर्डर