करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं मध्य प्रदेश के नए विधायक, जानें किसके पास है सबसे ज्यादा संपत्ति?
ADR ने नवनिर्वाचित विधायकों की संपत्ति को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 230 नवनिर्वाचित विधायकों में से 205 विधायक करोड़पति हैं.
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. प्रदेश की 230 सीटों में से 163 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस ने 66 सीटें जीती हैं. वहीं एक अन्य सीट बाप पार्टी को मिली है. ADR ने नवनिर्वाचित विधायकों की संपत्ति को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 230 नवनिर्वाचित विधायकों में से 205 विधायक करोड़पति हैं. जानते हैं कि प्रदेश के सबसे ज्यादा और सबसे कम संपत्ति वाले विधायक कौन हैं? हैरानी की बात है कि सबसे अधिक संपत्ति और सबसे कम संपत्ति वाले विधायक रतलाम जिले से ही हैं.
सबसे अमीर विधायक?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिकर रतलाम शहर से से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक चैतन्य काश्यप के पास 296 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है. वे इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जबकि कटनी की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक संजय सत्येन्द्रपाठक 242 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 134 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: MP: मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस होगा खत्म? दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक
यह भी पढ़ें...
सबसे कम संपत्ति वाले विधायक
भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश डोडियार सबसे कम संपत्ति वाले नवनिर्वाचित विधायक हैं. रतलाम की सैलाना विधानसभा से बाप विधायक कमलेश डोडियार ने 18 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है. रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश डोडियार के बाद सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों में भाजपा के संतोष वरकड़े (सिहोरा विधानसभा) और कंचन मुकेश तनवे (खंडवा विधानसभा) शामिल हैं.
करोड़पति और लखपति विधायक?
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के 205 करोड़पति विधायकों में से 102 विधायकों ने 5 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, वहीं 71 विधायकों ने अपनी संपत्ति 2-5 करोड़ रुपये के बीच घोषित की है. 48 विधायकों की संपत्ति 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच है. करोड़पति विधायकों में से 144 भाजपा से और 61 कांग्रेस से हैं. वहीं अगर लखपति विधायकों की बात करें तो 9 विधायकों के पास 50 लाख से कम सम्पत्ति है.
बढ़ गई करोड़पति विधायकों की संख्या
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, नवनिर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 11.77 करोड़ रुपये है, जो 2018 में 10.17 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट के मुताबिक एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले विधायकों की संख्या साल 2018 में 187 थी, जो 2023 में 205 हो गई है.
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में से 93 विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें सबसे अमीर विधायक का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का CM तय करने बैठक पर बैठक जारी, अब जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे