शहडोल के ब्यौहारी में मुरम खदान धंसी; दबने से दो मजदूरों की मौत, 2 हुए घायल
Shahdol news: शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झारौसी में बुधवार की सुबह मुरम खदान धसकने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुकेश कोल एवं अनीश कोल निवासी ग्राम झरौसी के रूप में की गई है. इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर […]
ADVERTISEMENT

Shahdol news: शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झारौसी में बुधवार की सुबह मुरम खदान धसकने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुकेश कोल एवं अनीश कोल निवासी ग्राम झरौसी के रूप में की गई है. इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें ब्योहारी के सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी घर की छपाई के लिए मुरम ले जाने के लिए खुदाई कर रहे थे. खुदाई के दौरान ही मिट्टी धसकने से हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत देते हुए 10-10 हजार की सहायता राशि दी गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
महीने भर के भीतर दूसरी घटना
अवैध खदान धंसने का यह एक माह में दूसरा मामला है. 14 फरवरी को जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में सफेद मिट्टी की खदान धंस गई थी. खदान में दबने से एक मजदूर की मौत हुई थी. आज फिर से एक बड़ी घटना हो गई है. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है. लगातार इन हादसों से ग्रामीण डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
CMHO के चैंबर में शराब पार्टी
मंडला जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के चैंबर में रात में किसी ने शराब पार्टी कर डाला. सुबह जब सफाई कर्मचारियों ने ऑफिस खोला तो सीएमएचओ का चैंबर बिखरा हुआ था. सोफे में मिली शराब की बॉटल, सिगरेट, गुटखा और खाने पीने की चीज़ें. मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. यह एक दिन पुराना बताया जा रहा है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: CMHO का चैंबर खुला तो सोफे पर बिखरी मिली शराब की बोतलें, सिगरेट के टुकड़े; जानें माजरा क्या है?