नेताओं की नाराजगी पर बोले नरोत्तम मिश्रा, ‘परिवार के लोग लौटकर परिवार में ही आते हैं’

mp politics: बीजेपी में इस समय नेताओं के मनाने और रूठने का दौर चल रहा है. ताजा मामला पूर्व मंत्री दीपक जोशी का है. दीपक जोशी के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने की अटकले जोरों पर हैं. इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी भी उम्मीद जता रहे हैं […]

ADVERTISEMENT

Narottam Mishra, AICC Delegates List, Kamalnath, Digvijay Singh, Congress, Politics
Narottam Mishra, AICC Delegates List, Kamalnath, Digvijay Singh, Congress, Politics
social share
google news

mp politics: बीजेपी में इस समय नेताओं के मनाने और रूठने का दौर चल रहा है. ताजा मामला पूर्व मंत्री दीपक जोशी का है. दीपक जोशी के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने की अटकले जोरों पर हैं. इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी भी उम्मीद जता रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा. वे गुरुवार को इंदौर पहुंचे थे और यहां पहुंचकर वे बोले, परिवार के लोग वापस लौटकर वापस परिवार में ही आते हैं.

भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओ के कांग्रेस में जाने की सुगबुगाहट प्रदेश में चल रही है इसको लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि यह सभी भाजपा के वैचारिक परिवार के लोग हैं और वैचारिक परिवार का कोई भी व्यक्ति किसी बात पर क्षणिक आवेश में जाता है तो वह वापस लौटकर परिवार में ही आता है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके पूर्व में आप ने देखा होगा जयंत मलैया को ओर उनके भाई सिद्धार्थ को. क्योंकि कांग्रेस के अंदर यह खप नहीं सकते हैं. इसके पहले भी सरताज सिंह या राम कृष्ण कुसमरिया भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन कमलनाथ सरकार में वहां कुछ होता नहीं, इसलिए बात नहीं बनी. जहां तक दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की बात है, वह मेरे साथी हैं और उनके पिताजी के लगाए गए हम पौधे हैं. हमारी वैचारिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस कर रही तुष्टीकरण की राजनीति- नरोत्तम मिश्रा
वहीं कॉन्ग्रेस के द्वारा बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर गृहमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है और इससे उन्हें दिक्कत आती है और उसी को लेकर हमने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से कहा कि आप मध्यप्रदेश की स्थिति स्पष्ट कीजिए. लेकिन वो जवाब देने से बच रहे हैं और दिग्विजय सिंह की ओर देख रहे हैं. वैसे भी तुष्टीकरण की राजनीति उनको करना बेहतर तरीके से आता है.

ये भी पढ़ेंचुनाव से पहले याद आए राम, शिवराज कैबिनेट ने ‘श्रीराम चंद्र पथ गमन न्यास’ को दी मंजूरी

    follow on google news