फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर कर्जदार को पकड़ने गई पुलिस को पीटा, दरोगा सहित 3 गंभीर घायल
Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस पार्टी पर कुछ लोगों ने मिलकर लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया. बोरदेही थाना क्षेत्र के मंडई गांव में पुलिस पार्टी पर यह हमला हुआ. हमले में टीआई मुकेश सिंह ठाकुर, एएसआई मुकेश ठाकुर और सिपाही कन्हैया रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए. […]
ADVERTISEMENT
Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस पार्टी पर कुछ लोगों ने मिलकर लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया. बोरदेही थाना क्षेत्र के मंडई गांव में पुलिस पार्टी पर यह हमला हुआ. हमले में टीआई मुकेश सिंह ठाकुर, एएसआई मुकेश ठाकुर और सिपाही कन्हैया रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद पूरे क्षेत्र में चार थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हमला करने वालों में 7 आरोपी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस पार्टी अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.
मध्य प्रदेश के बैतूल में मिथुन नाम के व्यक्ति ने श्रीराम फाइनेंस से 5 लाख रुपए लोन लिया था और उस लोन से एक चार पहिया वाहन फाइनेंस कराया था. लेकिन लोन की किश्तें चुकाई नहीं गई, जिसके बाद श्रीराम फाइनेंस ने वसूली के लिए पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस पार्टी ने शिकायत की जांच के लिए मिथुन के गांव में दबिश दी. लेकिन पुलिस पार्टी पर आरोपी मिथुन और उसके अन्य 6 साथियों ने मिलकर एक साथ हमला कर दिया.
पुलिस पर यह हमला लाठी-डंडो, कुल्हाड़ी और फावड़ो से किया गया. अचानक हुए हमले की वजह से पुलिस दल को संभलने का मौका तक नहीं मिला, जिसके बाद जैसे-तैसे अन्य पुलिस बल को बुलाया गया और घायल हुए टीआई और अन्य पुलिस स्टाफ को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां टीआई की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंचे एसपी, घायलों का हाल जाना
घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडिशनल एसपी नीरज सोनी मुलताई पहुंचे और उन्होंने घायल एएसआई से चर्चा की. घटना में 7 आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला ,शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में जिले के 4 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें– हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT