MP: पटवारी परीक्षा की टॉपर को नहीं पता MP की राजधानी का नाम, दिया ऐसा जवाब
MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस परीक्षा के आधार पर पटवारियों की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. टॉप-10 में शामिल 7 स्टूडेंट्स का सेंटर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में था. टॉप-10 में […]
ADVERTISEMENT

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस परीक्षा के आधार पर पटवारियों की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. टॉप-10 में शामिल 7 स्टूडेंट्स का सेंटर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में था. टॉप-10 में तीसरे नंबर पर रहीं पूनम राजावत ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘लल्लनटॉप’ से मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के बारे में बात की.
पटवारी परीक्षा का रिजल्ट आया तो तीसरी रैंक हासिल करने वाली टॉपर पूनम राजावत ने कहा कि पहले दिन खुशी हुई, लेकिन फिर न्यूज आई कि फर्जीवाड़ा हुआ है, पैसे देकर कराया है. लेकिन मेरे घर के हालात मैं जानती हूं, लोगों को किसी पर ऊंगली उठाने से पहले मामले की जांच कराइए, फिर किसी पर ऊंगली उठाइए. पूनम ने बताया कि आरोपों के बाद मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. लोगों का कहना है कि पैसे से कराया, मैंने इतनी मेहनत की और पटवारी की परीक्षा दी. इसके बाद भी लोग आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि अब पूनम राजावत की आंसर सीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन पूनम राजावत बेहद सरल सवालों के जवाब भी नहीं दे पाईं, जैसे एमपी की राजधानी का नाम, इस पर उन्होंने जवाब दिया दिल्ली.
यह भी पढ़ें...
बेहद सिंपल सवालों पर अटक गई पूनम!
जब हम सामान्य ज्ञान के बहुत ही सरल सवाल पूछे जाते हैं तो वह इसका उत्तर नहीं दे पाती हैं. पूनम से एक सिंपल सवाल पूछा गया, जैसे मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में कौन सा जिला आता है, चार ऑप्शन हैं. कटनी, रायसेन, हरदा और सीहोर. सवाल का जवाब है हरदा, लेकिन टाॅपर पूनम इस सिंपल सवाल का जवाब नहीं दे पाती हैं और जब उनसे पूछा जाता है कि मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं, तो पूनम इसका भी जवाब नहीं दे पाती हैं और रिपोर्टर को रुकने के लिए कहती हैं.
एसएससी परीक्षा में आई वेटिंग: टॉपर
पटवारी परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं. इस सवाल पर भी पूनम कई बार अटकती हैं और फिर भी सात ही विषय के नाम बता पाईं. ऐसे ही रिपोर्टर ने पूछा कि मध्य प्रदेश की राजधानी क्या है, इस पर पूनम राजावत का जवाब है- दिल्ली. इसके बाद रिपोर्टर बताते हैं- भोपाल. इसके बाद वह चुप हो जाती हैं. इसके बाद अपनी जानकारी. को सही करती हैं.
जब पूनम से पूछा गया कि इसके पहले कौन सा कंपटीटिव एग्जाम दिया था, इस पर वह जवाब देती हैं कि एसएससी. उन्होंने बताया कि एसएससी की परीक्षा दी उन्होंने, लेकिन उसमें वेटिंग आया. इस पर रिपोर्टर उनसे कहते हैं कि एसएससी में वेटिंग नहीं हाेता है. इस पर भी वह नहीं मानती हैं, उनके घर के कोई सदस्य उन्हें करेक्ट करते हैं, तब भी वह कहती हैं कि उसमें वेटिंग ही तो था.
ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोपों पर बोली टॉपर- पिता किसान, कहां से लाएंगे 15 लाख