ग्वालियर: बेटी की हत्या की धमकी देकर जेठों ने अपने ही भाई की पत्नी के साथ किया गैंगरेप, FIR दर्ज

सर्वेश पुरोहित

ग्वालियर में एक महिला ने अपने दो जेठों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. महिला के अनुसार, जब उसके पति इलाज के लिए घर से बाहर रहते थे, तब उसके जेठ इस वारदात को अंजाम देते थे और विरोध करने पर उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देते थे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

ग्वालियर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने ही दो जेठों पर बार-बार गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि पति की तबीयत खराब रहती थी और इलाज के लिए वह महीनों घर से बाहर रहते थे इसी दौरान जेठों ने रिश्ते की मर्यादा को तोड़ते हुए दरिंदगी की.

इतना ही नहीं, विरोध करने पर मासूम बच्ची की हत्या की धमकी भी दी. मायके वालों और पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर महिला आखिरकार थाने पहुंची और दोनों जेठों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

क्या है पूरा मामला

ग्वालियर के डबरा शहर में रहने वाली 25 साल की एक महिला ने अपने दो जेठ पर बार-बार गैंगरेप का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पति की तबीयत खराब रहती है और वह इलाज के लिए 20-20 दिन घर से बाहर 'हुसैन टेकरी शरीफ जावरा (रतलाम)' जाते हैं. ऐसे में जेठ दुष्कर्म करते थे. विरोध करने पर 10 माह की बेटी की हत्या की धमकी देते और समझाते कि किसी ने बताया है कि ऐसा करने से तुम्हारा पति जल्दी ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें...

घटना रेलवे पटरी के पास जंगीपुरा डबरा ग्वालियर में 10 जनवरी से 25 मई 2025 के बीच की है. जब महिला ने पति को सारी बात बताई तो पति ने भी इसे झूठा आरोप मानते हुए मारपीट की. जिस पर महिला मायके चली आई.

यहां पंचायत बुलाई, जब ससुराल पक्ष का कोई भी पंचायत में नहीं आया, तो महिला अपने परिजनों के साथ रविवार को महिला थाने पहुंची और दोनों जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जल्द ही पुलिस दोनों को गिरफ्तार करेगीय

एक साल तक ससुराल में ठीक से रही

25 वर्षीय पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की है. पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 5 मई 2023 को डबरा निवासी एक युवक के साथ हुआ था. निकाह के एक साल तक मैं अपनी ससुराल में ठीक से रही. उसके बाद मेरे पति का स्वास्थ खराब होने की वजह से वह जावरा (रतलाम) जाते रहते थे. पति जावरा गए थे, तभी 10 जनवरी की रात 1 बजे मंझला जेठ कमरे में आ गया और दुष्कर्म किया.

मैंने विरोध किया, तो उसने मेरे पास सो रही 10 महीने की बेटी की हत्या की धमकी दी. मंझले जेठ के जाते ही बड़ा जेठ कमरे में आया और दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक कमरे के दरवाजे पर कूलर लगा था, इसलिए दरवाजा बंद नहीं था. इसी का फायदा उठाकर दोनों जेठ कमरे में आए.

जब महिला ने अपने दोनों जेठ की इस हरकत का विरोध किया तो उनका कहना था कि किसी ने बताया है कि तुम्हारे साथ ऐसा करने से तुम्हारे पति का स्वास्थ ठीक हो जाएगा. अगर तुम इस बात का विरोध करोगी या किसी को कुछ बताओगी तो सब कुछ बिगड़ जाएगा. इसके बाद दोनों जेठ ने कई बार दुष्कर्म किया.

पति को पीड़िता ने बताई सारी बात

फरवरी 2025 में जब महिला का पति जावरा से घर वापस आया तो पीड़िता ने उसे सारी बात बताई. पति ने उसकी बात झूठ मानते हुए मारपीट की. उसके बाद 23 फरवरी 2025 के बाद वे जंगीपुर वाले घर से बाजार वाले घर पर रहने लगे. वहां भी जब पति घर पर नहीं होते थे तो जेठ आते और दुष्कर्म करते थे.

ऐसे हालात में पीड़िता अपने मायके आ गई. यहां पति लेने आया तो उसने जाने से मना कर दिया. परिजन ने कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद मायके वालों ने समाज व परिवार के लोगों को बैठाकर पंचायत बुलाई, लेकिन पीड़िता के ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया. इसके बाद परिवार के साथ ग्वालियर महिला थाने जाकर पीड़िता ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस: तान्या मित्तल के भाई के खिलाफ FIR, बहन के रोस्ट वीडियो बनाने वाले के साथ की मारपीट

    follow on google news