भोपाल में इस शख्स की गाड़ी से निकलने लगे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स, फिर सामने आई ये चौंकाने वाली कहानी

रवीशपाल सिंह

Bhopal News: पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 1 महीने से यशोदा विहार कॉलोनी में घूम रहा था. वह अचानक आता और लड़कियों से अश्लील हरकतें करके निकल जाता था. बदमाश इतना चालाक था कि उसने स्कूटी के नंबर प्लेट को टेप लगाकर छिपाया हुआ था, जिससे उसकी पहचान न हो सके.

ADVERTISEMENT

bhopal_news
भोपाल में एक साइको पकड़ा गया है, जिसकी स्कूटी से अंडरगारमेंट मिले हैं.
social share
google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र में पुलिस ने एक 'साइको मजनू' को गिरफ्तार किया है, जो पिछले एक महीने से यशोदा विहार कॉलोनी में महिलाओं को परेशान कर रहा था. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने लड़कियों को छेड़ने वाले एक साइको को पकड़ा है. आरोपी चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाकर आता था और छेड़खानी करता था. जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. आरोपी के जेब और डिक्की से बड़ी संख्या में महिलाओं के अंतर्वस्त्र बरामद हुए हैं. मामला चूना भट्टी क्षेत्र का है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 1 महीने से यशोदा विहार कॉलोनी में घूम रहा था. वह अचानक आता और लड़कियों से अश्लील हरकतें करके निकल जाता था. बदमाश इतना चालाक था कि उसने स्कूटी के नंबर प्लेट को टेप लगाकर छिपाया हुआ था, जिससे उसकी पहचान न हो सके. तंग आकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. पुकिसकर्मियों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की हरकतें

चेहरा ढककर करता था अपराध: आरोपी मास्क और चश्मा पहनकर स्कूटी से आता था.
अश्लील हरकतें: महिलाओं से छेड़खानी करता और तुरंत फरार हो जाता था.
चोरी की अजीब आदत: तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी की जेब और डिक्की से बड़ी संख्या में महिलाओं के अंतर्वस्त्र मिले.

यह भी पढ़ें...

MP Viral: ADM मैडम ने पुलिसकर्मियों से कराई खाट की बुनाई, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

पहचान छिपाने की कोशिश

आरोपी ने अपनी स्कूटी के नंबर प्लेट पर टेप चिपकाकर पहचान छिपाने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा, "आरोपी काफी दिनों से महिलाओं को परेशान कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी से कॉलोनी में महिलाओं ने राहत की सांस ली है." पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रिपोर्ट करें. 

अंडरगारमेंट्स कहां से चुराया और क्या है राज?

युवतियों से छेड़छाड़ के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इलाके में गश्त की. इस दौरान आरोपी जैसे ही लडकियां छेड़ने के लिए पहुंचा, पुकिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम इजहार है. हालांकि, इस मामले में सबसे बड़ी बात निकलकर यह सामने आई है कि आरोपी इस हरकत को अंजाम देने के लिए जिस स्कूटी का उपयोग करता था, उसके पीछे पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. 

चुना भट्टी के थानाप्रभारी बीके सिंधु ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर उसने युवतियों के इतने सारे अंतर्वस्त्र चोरी किए हैं या फिर इसके पीछे कोई राज है.

ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में दुकान पर उगाही कर रहा था एक शख्स, तभी आ गई असली वाली पुलिस, फिर जो हुआ...

    follow on google news
    follow on whatsapp