MP Weather: अजीबो गरीब हुआ मौसम का मिजाज, कहीं गर्मी तो कहीं बारिश, ग्वालियर-चंबल में अलर्ट

एमपी तक

मध्य प्रदेश में कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं, जिसकी वजह से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कई जगहों पर गर्मी का असर देखने को मिलेगा.

ADVERTISEMENT

rain alert in madhya pradesh heavy rain alert meteorological department rain in september rain forecast weather of madhya pradesh weather update,
rain alert in madhya pradesh heavy rain alert meteorological department rain in september rain forecast weather of madhya pradesh weather update,
social share
google news

Weather Of Madhya Pradesh: पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर मध्य प्रदेश में दिखाई दे रहा है. खासतौर से एमपी के ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) संभाग में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कई जगहों पर गर्मी का असर देखने को मिलेगा. मार्च की शुरुआत से पहले ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. निवाड़ी में मंगलवार को अधिकमतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया.

बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं, जिसकी वजह से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर जेट स्ट्रीम के असर से ठंडी हवाएं चल रही हैं. जेट स्ट्रीम के असर से तापमान में गिरावट हो सकती है.

24 घंटे के दौरान मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क रहा.फरवरी की शुरुआत जहां, जोरदार ठंड के साथ हुई थी वहीं अब फरवरी के आखिर में सर्दी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. प्रदेश के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. भोपाल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों के तापमान सामान्य से अधिक रहे.

यह भी पढ़ें...

सबसे कम और अधिकतम तापमान

अशोकनगर के आंवरी में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं शिवपुरी में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो 25 डिग्री सेल्सियस रहा. निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: MP Bord Exam: टीचर ने की थी बोर्ड एग्जाम में चीटिंग कराने की धांसू प्लानिंग, ऐसे हुआ भंडाफोड़

    follow on google news