सीहोर: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार का अजीब बयान! ABVP हुई आगबबूला

नवेद जाफरी

sehore news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीहोर के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. यहां बड़ी संख्या में ABVP के जिला संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने यहां के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पुतले पर जूते की माला […]

ADVERTISEMENT

sehore news National Institute of Mental Health Rehabilitation mp news deputy registrar offensive statement
sehore news National Institute of Mental Health Rehabilitation mp news deputy registrar offensive statement
social share
google news

sehore news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीहोर के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. यहां बड़ी संख्या में ABVP के जिला संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने यहां के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पुतले पर जूते की माला पहनाई. उन्हें पद से हटाने की मांग की करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

ABVP ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक ने अपने एक भाषण में महाभारत के पात्रों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह कहते हैं कि महाभारत में धृतराष्ट्र नेत्रहीन है और उनकी रानी गांधारी ने भी दिव्यांगता को ओढ़ लिया. द्रोपदी का मानसिक स्तर ठीक नहीं होगा, वरना भरे दरबार में वस्त्र खींचने पर वह विरोध करती. वह चीरहरण के दृश्य में एक मनोरोगी की तरह दिखाई देती है.

ABVP  का कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार अशफाक का उक्त कृत्य संस्थान की मूल भावना के विपरीत है और सामाजिक सद्भाव के लिए भी खतरनाक है. साथ ही छात्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे छात्रों को असुविधा होती है. वहां मानसिक रोगियों का आना जाना है, अतः कैमरों से उनकी निगरानी उचित नहीं है. पूरी फीस जमा करवाकर भी छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जाना अनुचित है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. कई बच्चों को परीक्षा से वंचित भी किया गया है. इन्हीं सब मांगों को लेकर ABVP ने डिप्टी रजिस्ट्रार के निलंबन की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री और विभागीय मंत्री को लिखा गोपनीय पत्र
बताया गया है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के छात्रों ने दिसंबर 2022 में भी संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार की कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानमंत्री और विभागीय मंत्री को एक गोपनीय पत्र लिखा था, मोहम्मद अशफाक पर संस्थान को मनमाने तरीके से संचालित करने, कक्षाएं लेने, ऐतिहासिक चरित्रों को विकलांग बताने, गलत व्याख्या करने और छात्रों का कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. फिलहाल संस्थान की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

अजब MP में गजब फैसला: दो पत्नियों के बीच बंटेगा पति, हफ्ते में 3-3 दिन होगा बंटवारा; एक दिन छुट्टी

    follow on google news
    follow on whatsapp