BJP की आखिरी लिस्ट में किसकी चली? कौन अपनों को टिकट दिला पाने में रहा सफल
MP ELection 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने अपनी आखिरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में बची हुई 2 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन और गुना की आरक्षित सीट पर पन्नालाल शाक्य को […]
ADVERTISEMENT

MP ELection 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने अपनी आखिरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में बची हुई 2 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन और गुना की आरक्षित सीट पर पन्नालाल शाक्य को टिकट दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने अलग-अलग लिस्ट निकालकर कुल 228 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे, लेकिन दो सीटों को होल्ड कर दिया गया था.
इस सूची के जारी होने के बाद कयासों का दौर भी खत्म हो गया है. ऐसा माना जा रहा था कि इन दो सीटों में एक बार पर या तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ सकते हैं, या फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विदिशा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन इन सीटों का संस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. सबसे खास बात ये है कि इन दोनों ही सीटों पर शिवराज सिंह के समर्थकों को मौका मिला है.
RSS और CM शिवराज के दखल से फाइनल हुआ टिकट
BJP ने छठवीं व अंतिम सूची जारी करते हुए पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य का टिकिट फाइनल कर दिया है. काफी कश्मकश के बाद गुना विधानसभा सीट पर पन्नालाल शाक्य का नाम फाइनल किया गया है. पन्नालाल शाक्य को संघ की पहली पसंद बताया जा रहा है. पन्नालाल 2013 में BJP से विधायक रह चुके हैं.
पन्नालाल 68 वर्ष के हैं ,पार्टी ने राजनीतिक तजुर्बा रखने वाले नेता के नाम पर मुहर लगाई है. 2013 में पन्नालाल शाक्य ने 45111 वोटों से जीत हांसिल की थी. पन्नालाल ने 62.2% वोट हांसिल करते हुए नीरज निगम को चुनाव हराया था. पन्नालाल RSS के पदाधिकारी भी रहे हैं. इसलिए आरएसएस और खुद सीएम शिवराज ने पन्नालाल शाक्य को लेकर दखल दिया.
यह भी पढ़ें...
पूरी खबर पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में BJP ने दिया जिस नेता को टिकट, उसका विराट-अनुष्का से है खास संबंध
शिवराज के करीबी मुकेश टंडन को मिला मौका
एक समय पर BJP का गढ़ कहीं जाने वाली विदिशा सीट पर मुकेश टंडन को प्रत्याशी बनाया गया है. साल 2018 में भाजपा ने मुकेश टंडन को ही अपना प्रत्याशी बनाया था, परंतु यह कांग्रेस पार्टी के शशांक भार्गव से 15454 वोटो से हार गए थे. विदिशा BJP का गढ़ रहा है. 2018 के पहले 40 साल से भाजापा का सीट पर कब्जा रहा है. मुकेश टंडन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बेहद करीबी माना जाता है. राजनीतिक जानकारों की माने तो शिवराज की पहली पसंद ही मुकेश थे.
ये भी पढ़ें: BJP की अंतिम लिस्ट में गुना और विदिशा से घोषित हुए उम्मीदवार, जानें किनको मिला टिकट
17 नवंबर को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 2018 की ही तरह एक फेज में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
इनपुट- गुना से विकास दीक्षित और विदिशा से विवेक ठाकुर की रिपोर्ट