मीठी सुपारी का शौकीन निकला चोर, शौक को पूरा करना पड़ा भारी; पहुंचा सलाखाें के पीछे

विकास दीक्षित

Guna News: शौक भी बड़ी चीज होती है, लेकिन जब वह लत में बदल जाए तो समस्या भी हाे जाती है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला गुना से आया है, जहांं मीठी सुपारी के शौक ने एक युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

ADVERTISEMENT

Guna news, thief turned out to be fond sweet betel nut, fulfill ended up jail, Crime news, Guna Crime News
Guna news, thief turned out to be fond sweet betel nut, fulfill ended up jail, Crime news, Guna Crime News
social share
google news

Guna News: शौक भी बड़ी चीज होती है, लेकिन जब वह लत में बदल जाए तो समस्या भी हाे जाती है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला गुना से आया है, जहांं मीठी सुपारी के शौक ने एक युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. धारत सिंह लोधा नाम के बदमाश को मीठी सुपारी खाने की लत थी. बदमाश ने एक पान की दुकान में सेंधमारी करते हुए मीठी सुपारी के 28 पैकेट चुरा लिए, यही नहींं, बदमाश ने जाते-जाते सिगरेट के 169 पैकेटों पर भी हाथ साफ कर दिया. चोरी के शातिराना अंदाज ने पुलिस की शक की सुई को एक ओर घुमा दिया.

पान की दुकान के मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई तो बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच में पाया कि एक ही रात गुना में 5 से ज्यादा दुकानों में चोरी की गई. चोरी की वारदात का समय और तरीका भी मिलता जुलता था. पुलिस ने जांच की तो पता चला की धारत सिंह लोधा नाम का व्यक्ति चोरियों में लिप्त है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: मंदसौर: जिस्मफरोशी छोड़ शादी करने की बात पर नाराज हुई प्रेमिका ने करा दी इंजीनियर की हत्या

चोर शातिर और पेशेवर: पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपी धारत सिंह लोधा बेहद शातिर चोर है. धारत ने मीठी सुपारी की चोरी की थी. ठीक उसी रात शहर की अन्य दुकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें फर्नीचर की दुकान से ऑयल के डिब्बे, कॉपर वायर, हथौड़ी, डेयरी व्यवसायी के संस्थान से लैपटॉप पेनड्राइव, मोटरसाइकिल के टायर चुराए गए थे. पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है. आरोपी बेहद शातिर होने के साथ पुरानी चोरियों में भी लिप्त है.

पुलिस को और बड़े खुलासे की उम्मीद

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अनूप भार्गव ने बताया कि शातिर चोर धारत सिंह लोधा मंदिरों को भी निशाना बनाता था. मंदिरों की दानपेटियों से लेकर घंटे तक चुरा ले गया है. फिलहाल पुलिस को धारत सिंह के पकड़े जाने से कई चोरियों के खुलासे की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी धमकी, पुलिस के उड़े होश

    follow on google news