ऐसा सिर्फ MP में ही हो सकता है, जहां नकल कराने वाले 14 ‘टीचरों’ को प्रशासन को करना पड़ा ‘नजरबंद’

हेमंत शर्मा

MP NEWS: कश्मीर में या फिर देश के किसी भी राज्य में विधानसभा और लोकसभा के चुनावों के दौरान आपने नेताओं को नजरबंद किए जाने के मामले देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी पुलिस-प्रशासन को शिक्षकों को नजरबंद करते हुए देखा है?. हैरान कर देने वाला यह मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है जहां […]

ADVERTISEMENT

Bhind News notorious teachers mp higher secondary exam cheating in exam mp news
Bhind News notorious teachers mp higher secondary exam cheating in exam mp news
social share
google news

MP NEWS: कश्मीर में या फिर देश के किसी भी राज्य में विधानसभा और लोकसभा के चुनावों के दौरान आपने नेताओं को नजरबंद किए जाने के मामले देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी पुलिस-प्रशासन को शिक्षकों को नजरबंद करते हुए देखा है?. हैरान कर देने वाला यह मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है जहां पर नकल कराने के लिए कुख्यात 14 टीचरों को पुलिस-प्रशासन ने एक जगह इकठ्‌ठा कर नजरबंद कर दिया. मध्यप्रदेश में इस समय हायर सेकंडरी के एग्जाम चल रहे हैं और ये 14 टीचर पूरे भिंड जिले में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के बच्चों को नकल कराने के लिए बदनाम हैं. पुलिस के आरोप हैं कि ये शिक्षक ठेका लेकर नकल कराने का काम करते हैं.

शिक्षक के पेशे को बदनाम कर चुके इन टीचरों से पुलिस-प्रशासन इस हद तक परेशान हो चुकी है कि अब उनको राजनेताओं की तरह शिक्षकों को भी एग्जाम के दौरान नजरबंद करने की कार्रवाई करना पड़ रही है. ऐसा सिर्फ मध्यप्रदेश में ही हो सकता है जहां पर पुलिस-प्रशासन भी नकल माफिया के आगे इतनी बौनी दिखाई देने लगे.

12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए 14 शिक्षकों को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन ने नजरबंद कराया है. नजरबंद किए गए शिक्षकों में 13 शिक्षक प्राइवेट और एक शिक्षक सरकारी बताया गया है. भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने इस बात की पुष्टि की है. इन सभी को दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में नजरबंद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

भिंड जिला रहा है नकल के लिए बदनाम
दरअसल भिंड जिला नकल के लिए हमेशा से ही बदनाम रहा है. यहां नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते रहे हैं. लेकिन नकल माफिया कोई न कोई रास्ता निकालकर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम कर ही देता है. इसलिए इस बार प्रशासन ने ऐसे 14 शिक्षकों को चिन्हित किया, जो बार-बार नकल कराने के लिए बदनाम हो चुके हैं. उनको सर्किट हाउस बुलाकर नजरबंद कर दिया. शनिवार को आयोजित 12वीं कक्षा के इंग्लिश के पेपर में जिला प्रशासन ने नकल रोकने प्रयास किया है.

नकल माफिया में 13 प्राइवेट तो 1 सरकारी शिक्षक भी
जिला प्रशासन ने नकल माफिया के रूप में जिन 14 शिक्षकों को चिन्हित किया है, उनमें 13 प्राइवेट और 1 शिक्षक तो सरकारी टीचर भी है. सरकारी शिक्षक की पोस्टिंग हाउसिंग कॉलोनी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में है. पीएन कुमार इनका नाम है. शिक्षक बार-बार खुद को नजरबंद नहीं करने की बात करते रहे लेकिन प्रशासन ने इनको नजरबंद करने की पुष्टि की.

हालत देखिए! एसडीएम कर रहे कुख्यात शिक्षकों से सहयोग की अपील
नजरबंद किए गए शिक्षकों से मिलने के लिए भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार भी सर्किट हाउस पहुंचे और यहां उन्होंने शिक्षकों से सहयोग करने की अपील की. एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने बताया कि जो प्रमुख पेपर होते हैं जैसे मैथ, फिजिक्स, इंग्लिश समेत अन्य प्रमुख पेपरों में नकल रोकने के लिए प्रयास किए जाते हैं. फिलहाल सभी 14 शिक्षक सर्किट हाउस में नजरबंद हैं.

MP पुलिस के साथ रामपुर नस्ल का डॉग देख लोग हुए हैरान, विदेशी नस्ल के डॉग भी हुए फेल!

    follow on google news
    follow on whatsapp