पटवारी परीक्षा पास करने वाली टॉपर का VIDEO वायरल, कहा- एक सीट के लिए मिला 15 लाख का ऑफर
MP Patwari Scam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज इस परीक्षा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी पूरे मामले पर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. पूरे प्रदेश भर में पटवारी परीक्षा कैंसल करने के लिए युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच […]
ADVERTISEMENT

MP Patwari Scam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज इस परीक्षा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी पूरे मामले पर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. पूरे प्रदेश भर में पटवारी परीक्षा कैंसल करने के लिए युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पटवारी की परीक्षा में चयनित हुईं मधुलता गढ़वाल नाम की अभ्यर्थी बड़ा खुलासा करते हुए साफ शब्दों में कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि उन्हें एक सीट के लिए 15 लाख रुपये का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया था. साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि परीक्षा कैंसिल नहीं होनी चाहिए.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद साफ तौर पर मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा भर्ती में धांधली हुई है और सीट के बदले पैसे लिए गए हैं. वायरल वीडियो में युवती ने बताया कि किस प्रकार और कितने पैसों में उसका सिलेक्शन पटवारी परीक्षा भर्ती में हुआ है. इस वीडियो को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने शेयर कर इसे गंभीर बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
ऑफर मिला मैंने उसे स्वीकार किया और सीट पा ली: अभ्यर्थी
वायरल वीडियो में छात्रा कह रही है, “मेरा नाम मधुलता गढ़वाल है, मेरे पिता जी का नाम लालपति राम है, मेरे बारे में इस समय जो भी चर्चाएं चल रही हैं. उनके बारे में मैं बस इतना कहना चाहती हूं. कि जो भी अभी तक चल रहा है कि मैंने 15 लाख रूपये देकर पटवारी परीक्षा में सीट हासिल की है. मेरा नाम मेरिट में भी आ गया है, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अगर आपको कोई ऐसा ऑफर देगा तो क्या आप नहीं मानेगें? हमको ऑफर मिला मैंने और मेरे पिता जी ने उसे स्वीकार कर लिया.’
यह भी पढ़ें...
सवाल…??
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित बिटिया मधुलता पिता लालपती राम गडवाल का यह वीडियो यदि सच है,जिसमें वह अपने चयन में 15 लाख रु.दिए जाने की बात कह रही है…?
तो यह एक गंभीर मामला है,इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और इस बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जाए…..@CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/jCVsVyjlVU
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 17, 2023
वह आगे कहती है, “लेकिन फिर भी मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि अभी तक जो हुआ उसको देखकर ये एग्जाम कैंसल न किया जाए. मेरी गलती है आप मुझे सीट मत दीजिए. हमें उस पोस्ट से बाहर कर दीजिए हमें कुछ नहीं चाहिए. पर हमारी वजह से बाकि के लोगों को सीट खराब मत कीजिए. आज के समय में किसी को भी ऐसा ऑफर मिलता तो वो स्वीकार कर लेता.”
कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस के मध्यप्रदेश मीडिया सेल के प्रभारी केके मिश्रा ने सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा कि “पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो आया है उसमें बालिका मधुलिता गढ़वाल कह रही है. उसकी मैं पुष्टि नहीं करता हूं, लेकिन सरकार को इस वीडियो की सत्यता की जांच करनी चाहिए. लेकिन उसने साफ तौर पर स्वीकार किया है कि मैंने अपने चयन के लिए 15 लाख रूपये दिये हैं.
ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोपों पर बोली टॉपर- पिता किसान, कहां से लाएंगे 15 लाख