MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, बादल और कोहरे ने डाला डेरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
बर्फीली हवाओं से तापमान में हो रही गिरावट थम गई है और लोगों को ठिठुरन से राहत मिली है. हालांकि घना कोहरा छाया हुआ है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम (Mausam) करवट बदल रहा है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एमपी के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. बर्फीली हवाओं से तापमान में हो रही गिरावट थम गई है और लोगों को ठिठुरन से राहत मिली है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. IMD ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में घना कोहरा देखने को मिला. वहीं दतिया, भिंड ग्वालियर जिलों में मध्यम और हल्का कोहरा रहा, जिसकी वजह से विजिविलिटी में भी कमी देखी गई. वहीं शनिवार को इंदौर, भोपाल, मंडला, सिवनी समेत कई शहरों में तीखी धूप देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: MP Weather: बर्फीली हवाओं से लुढ़का MP का पारा! मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट!
शाजापुर में सबसे कम तापमान
शनिवार को सबसे कम तापमान शाजापुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं मंडला में सबसे ऊंचा तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छतपुर के बिजावर में 6.6 डिग्री, नौगांव में 7.0 डिग्री, अशोकनगर में 7.2 डिग्री और राजगढ़ में 7.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, इन जगहों पर न्यूनतम पारा रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें...
बारिश के आसार नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल छाए रहने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी वजह से तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 26 दिसंबर से तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी और दोबारा ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक बादल काफी ऊंचाई पर हैं, जिसके चलते आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं.
श्योपुर में घना कोहरा
बर्फ बारी का असर एमपी के श्योपुर में पड़ रहा है. शीत लहर के बीच एक दिन की राहत के बाद आज फिर से रविवार को कोहरा कोहराम मचा रहा है. अल सुबह से छाये घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है. सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं. लोग सर्दी से राहत पाने अलाव का सहारा ले रहे हैं.
इनपुट- खेमराज दुबे, श्योपुर
ये भी पढ़ें: Weather Update: MP में अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, कोहरे और बारिश का अलर्ट हुआ जारी