तेज हवा के साथ बदले मौसम के तेवर, भोपाल में आंधी-पानी ने मचाया कोहराम

नवेद जाफरी

Sehore News:  मध्यप्रदेश पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवा और आंधी चल रही है. राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश भर में  देर की हवा के बाद आंधी बारिश ने प्रदेश भर में जमकर कहर बरपाया है. हवा आंधी से कई पेड़ धाराशाई […]

ADVERTISEMENT

Weather changed with strong wind and storm, it rained for 20 minutes
Weather changed with strong wind and storm, it rained for 20 minutes
social share
google news

Sehore News:  मध्यप्रदेश पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवा और आंधी चल रही है. राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश भर में  देर की हवा के बाद आंधी बारिश ने प्रदेश भर में जमकर कहर बरपाया है. हवा आंधी से कई पेड़ धाराशाई हो गए. कुछ स्थानों पर चने के बराबर के ओले भी गिरे साथ ही कुछ कच्चे मकानों की चादरें भी हवा आंधी में उड़ गई. वहीं मौसम विभाग ने भी एडवायजरी जारी करते हुए बताया की अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा साथ ही अगले 48 घंटे और तेज हवा आंधी बारिश ओले और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

जानकारी का मुताबिक बुधवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवा आंधी के साथ हल्की बारिश हुई.. हवा आंधी ने जिले के कई स्थानों पर कुछ ही देर में जमकर कहर बरपाते हुए कई पेड़ों को धराशाई कर दिया, जिससे कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए और अंधेरा हो गया. साथ ही कुछ कच्चे मकानों की चादर हवा आंधी में उड़ गई कृषि एवं मौसम विस्तार अधिकारी डा. एस एस तोमर के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

बताया गया है की अचानक मौसम परिवर्तन से जिले के आष्टा में अधिक नुकसान हुआ है यहां भी कई पेड़ गिरे है वही एक पेट्रोल पंप के पास लगा हुआ पेड़ गिरने से पेट्रोल पंप की छत भी क्षतिग्रस्त होगई,

यह भी पढ़ें...

फल और सब्जियों को भारी नुकसान की संभावना
कृषि मौसम विस्तार अधिकारी डॉ एसएस तोमर के मुताबिक अगले 27, 28 और 29 तारिक तक ऐसा ही मौसम रहेगा वही अगले 48 घंटे ज्यादा खतरा रहेगा. तेज हवा आंधी बारिश ओले के साथ बिजली गिरेगी, वहीं न्यूनतम 12 से 15 अधिकतम हवा 30 से 50 किलो मीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं मूंग उड़द, ककड़ी, लोकी खरबूजा आम, नींबू, फल सहित सब्जियों में भारी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: चर्चित ट्रैफिक इंस्पेक्टर ‘रॉबिनहुड’ पांडेय पर लगा रेप का आरोप, ADG के हस्तक्षेप पर हुई FIR

    follow on google news
    follow on whatsapp