सीएम मोहन यादव ने बीजेपी विधायक को दी नसीहत, "लालच मत करो", जानें क्यों बोली ऐसी बात

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

सागर जिले में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने मंच से अपने ही बीजेपी के विधायक को एक बड़ी नसीहत दे डाली. विधायक उनसे कुछ बोलना चाह रहे थे कि तभी सीएम मोहन यादव ने कह दिया कि लालच मत करो.

social share
google news

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश के सागर जिले में राजकीय विश्वविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में बीते रोज पहुंचे थे. इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने मंच से अपने ही बीजेपी विधायक को नसीहत दे डाली. स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास मांगों की लिस्ट लेकर पहुंच गए. जिसके बाद मोहन यादव ने कहा कि अब लालच मत करो, बहुत हो गया.अब मुझे कुछ नहीं दिख रहा, कुछ नहीं सुन रहा. एक अंगुली पकड़ी, दो पकड़ी, तीन पकड़ी, पूरी ही पकड़ रहे हो. जरा ठहरो तो सही, जल्दी क्यों कर रहे, आखिरी बार थोड़ी आया हूं, बार- बार आता रहूंगा'. आखिर वो कौन सी बात है, जिसे सुनने के बाद सीएम मोहन यादव को अपने ही विधायक से कहना पड़ गया कि अब लालच मत करो. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

यह भी देखे...

    follow on google news