Imarti Devi ने 'कांग्रेस प्रत्याशियों बरैया और पाठक को समर्थन देने वाले' वायरल ऑडियो पर दी ये सफाई

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Imrati Devi News: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ऑडियो वायरल मामले में अपना पक्ष रखते हुए इसे विरोधियों का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा- "डबरा से बीजेपी नही जीतती, बीजेपी को कौन हरवाता है. सभी को पता है. ये षड्यंत्र कहां से चलता है सबको पता है.

social share
google news

Imrati Devi News: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ऑडियो वायरल मामले में अपना पक्ष रखते हुए इसे विरोधियों का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा- "डबरा से बीजेपी नही जीतती, बीजेपी को कौन हरवाता है. सभी को पता है. ये षड्यंत्र कहां से चलता है सबको पता है. कुछ लोग खुद पार्टी को हरवा कर दोष मुझ पर मढ़ना चाहते हैं." 

इमरती देवी ने आगे कहा- "मैं पूर्णत प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हूं. श्रीमंत सिंधिया जी के साथ हूं. मोहन यादव जी के साथ हूं. भारतीय जनता पार्टी जीते इसमें मैं जुटी हूं. इमरती देवी ने वायरल हुए ऑडियो को फैब्रिकेटेड ऑडियो को बताया है. उन्होंने ये भी कहा है कि इस मामले की थाने में शिकायत करूंगी."

पहले भी वायरल हो चुका है इमरती देवी का वीडियो

बता दें कि इमरती देवी का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी के ग्वालियर और भिंड लोकसभा सीट के उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कह रही हैं. इससे पहले भी पूर्व मंत्री का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर इमरती देवी को भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का समर्थन करते हुए बताया गया था. हालांकि पूर्व में आए ऑडियो को इमरती देवी ने फर्जी व झूठा करार दिया था.

"बसपा को कोई वोट नहीं करेगा, कांग्रेस के बरैया और पाठक का करें समर्थन",इमरती देवी का एक और ऑडियो हुआ वायरल

अब इस नए ऑडियो को लेकर भी इमरती देवी ने साजिश बताया है. नए ऑडियो में एक शख्स को इमरती देवी से बात करते सुना जा सकता है. इस नए ऑडियो में एक व्यक्ति इमरती देवी से कहता है कि भांडेर इलाके में फूल सिंह बरैया कुछ कमजोर लग रहे हैं. 

यह भी देखे...

अक्षय कांति बम के बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को झटका, दिग्गज कांग्रेसी विधायक ने ज्वॉइन की BJP

    follow on google news