Jabalpur से लापता हो गई Sana Khan, पप्पू साहू के साथ मिला शादी का सर्टिफिकेट, पुलिस-हैरान परेशान !

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

जबलपुर में महाराष्ट्र बीजेपी की एक महिला नेता के गायब होने पर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मच गया.

social share
google news

जबलपुर में महाराष्ट्र बीजेपी की एक महिला नेता के गायब होने पर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मच गया..दरअसल सना खान 2अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी..उसके बाद परिवार के लोगों के साथ उनका संपर्क टूट गया..सना से संपर्क न होने की वजह से परिवार ने नागपुर के मनकापुर थाने में सना के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी..जब नागपुर पुलिस ने सना की मोबाइल की लोकेशन पता की तो आखिरी लोकेशन जबलपुर की मिली.. जिसके बाद 4 अगस्त को महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर में छानबीन शुरु कर दी.. जबलपुर में पुलिस ने एक फ्लेट पर छापेमारी की..जिससे पता चला कि वो फ्लैट पप्पू साहू का है ..जो पहले एक हत्याकांड में शामिल था..पुलिस को सना और पप्पू की शादी का सर्टिफिकेट भी मिला है… लेकिन पप्पू और सना दोनों का कुछ पता नहीं चला…. वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है की पप्पू साहू ने सना की हत्या कर दी है लेकिन इस मामले पर पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है वह लगातार सना खान को ढूंढ रहे हैं लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है

Disappearance of a woman leader of Maharashtra BJP in Jabalpur created stir in political circles..Actually Sana Khan had come to Jabalpur from Nagpur on August 2..After that she lost contact with family members

यह भी देखे...

    follow on google news