CBI के छापे में दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी का सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार, घर से बरामद किए ₹2.39 करोड़

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

During the searches, CBI recovered Rs 2.39 crore in cash from the residence of a Senior Environmental Engineer of Delhi Pollution Control Committee.
cbi recovers Rs 2.39 crores
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सीबीआई ने दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के इंजीनियर को रिश्वतखोरी में पकड़ा.

point

सीबीआई के छापे में सीनियर इंजीनियर के घर से ₹2.39 करोड़ कैश भी बरामद किया है.

CBI raid: सीबीआई ने दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के एक सीनियर इंजीनियर और एक बिचौलिए को रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई के छापे में सीनियर इंजीनियर के घर से ₹2.39 करोड़ कैश भी बरामद किया है. CBI ने दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) के सीनियर पर्यावरण इंजीनियर मोहम्मद आरिफ़ और बिचौलिए किश्लय शरण को रिश्वत के आरोप में गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद CBI ने DPCC के इंजीनियर के घर से ₹2.39 करोड़ भी बरामद किए.

एफआईआर में यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता एक आरोपी (निजी व्यक्ति) के साथ साजिश में भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहा है और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से उनकी कंपनियों के लिए डीपीसीसी की सहमति के नवीनीकरण में अनुचित लाभ लेने के लिए रिश्वत ले रहा है.

डीपीसीसी से संबंधित मामलों में गिरफ्तार हुआ इंजीनियर फर्मों के लिए बिचौलिए और सलाहकार के रूप में कार्य करता है. कथित बिचौलिया, कथित तौर पर उपरोक्त लोक सेवक के निर्देश पर फर्मों से रिश्वत की रकम एकत्र करता था और नियमित अंतराल पर उसे वितरित भी करता था.

सीबीआई ने ऐसे मारा छापा

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता (डीपीसीसी) और बिचौलिए (निजी व्यक्ति) के बेटे को रुपये की रिश्वत राशि का आदान-प्रदान करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. बिचौलिए के बेटे के पास से सीबीआई ने 91,500 कैश बरामद किया. इसके बाद सीनियर इंजीनियर के निवास में तलाशी ली गई तो वहां से 2.39 करोड़ (लगभग) कैश और कुछ संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में लगेगा NDA सरकार को बड़ा झटका! इस ओपिनियन पोल के चौंकाने वाले अनुमान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT