UP Weather Update: आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने की चेतावनी जारी

न्यूज तक

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. 4 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update:
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. 4 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना है.पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं. पश्चिमी जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई.

आज कैसा रहेगा मौसम

आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, बाराबंकी, लखीमपुर, अमेठी, गोंडा, बदायूं, जालौन, आगरा, कानपुर, बरेली, मेरठ, मथुरा, लखनऊ और झांसी शामिल है. 

आने वाले दो दिन का मौसम कैसा रहेगा

5 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, 6 जुलाई को भी अधिकतर जिलों में यही स्थिति बनी रहेगी, खासकर पहाड़ी इलाकों और गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अधिक बारिश का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

मानसून की स्थिति क्या है?

इस समय मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, बनस्थली, शिवपुरी, सिंगरौली, चाईबासा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. साथ ही झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इस वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है और आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां और तेज़ हो सकती हैं.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने 4 और 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज़ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है.
विशेष सतर्कता इन जिलों के लिए है:

  • पूर्वांचल के जिले: गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, जौनपुर
     
  • अवध और बुंदेलखंड के जिले: लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, झांसी

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ के मालिक की पैंट उतारने की हुई थी कोशिश, अब उसके ही खिलाफ FIR

    follow on google news
    follow on whatsapp