बैकफुट पर Abu Azmi? Maharashtra में घमासान के बाद लिया फैसला!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Abu Azmi, Maharashtra, Aurangzeb, Charchit Chehra

social share
google news

अबू आसिम आजमी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से जाकर मुंबई में बसे हैं, मुंबई में ही कारोबार से लेकर राजनीति तक की... यहां की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट को अपनी कर्मभूमि बनाया और लगातार चार बार विधायक बने... सियासी दबदबा बनाए रखने के लिए मजबूत मुस्लिम नेताओं को भी सियासी हाशिए पर लगाने का काम किया है... फिलहाल महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हैं और आक्रामक मुस्लिम नेता के तौर पर जाने जाते हैं... चर्चित चेहरा में अबू आजमी की बात इसलिए कि उन्होंने औरंगजेब को लेकर जो बयान दिया हैं उसपर भयंकर बवाल मचा हुआ है, जब लगा कि शायद ज्यादा हो गया तो माफी भी मांग ली लेकिन तीर तो कमान से निकल चुका था और जो नुकसान होना था हो गया... अब तो खरी खोटी सुनने को मिल रही है... क्या है पूरा मामला बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में और क्यों सपा विधायक बड़े मुश्किल में फंस गए हैं... 

यह भी देखे...

    follow on google news