BJP को बड़ा झटका, चुनाव से ऐन पहले सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ Rustam Singh ने छोड़ी पार्टी।
Big blow to BJP, Rustam Singh left the party along with hundreds of workers just before the elections.
ADVERTISEMENT
Big blow to BJP, Rustam Singh left the party along with hundreds of workers just before the elections.
दरअसल दो दिन पहले पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के पुत्र राकेश सिंह बसपा में शामिल हुए थे और बसपा ने उन्हें मुरैना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया। इसके बाद अब राकेश सिंह के पिता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया। इस मौके पर बीजेपी संगठन को आड़े हाथों लिया और केंद्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमर का नाम लिए बिना कहा कि इस इलाक़े के सर्वमान्य और जिनकी इजाज़त के बिना पत्ता नहीं हिलता। उन बीजेपी के नेता ने अनुशासन वाली बीजेपी को बिना डिसिप्लेन वाली बीजेपी बना दिया है।
Big blow to BJP, Rustam Singh left the party along with hundreds of workers just before the elections.
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT